बॉलीवुड

राधिका आप्टे और तापसी पन्नू ने बयां किया दर्द, कास्टिंग काउच के दौरान हुआ था ये सब

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सालों से समय-समय पर कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म का मुद्दा उठता रहता हैं. कई बड़े फिल्म मेकर्स और एक्टर्स की इसे लेकर आलोचना होती रही है. नए एक्टर्स और एक्ट्रेस कई बार इस घिनौने कृत्य के निशाने पर आये हैं. बॉलीवुड के उभरते हुए दिंवगत अभिनेता सुशांत की मौत के बाद भी इस मुद्दे को काफी हवा मिली थी. हम आज आपको ऐसे सेलब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खुद ही बेबाकी से बॉलीवुड के इस काले पर्दें की सच्चाई से सभी को वाकिफ किया हैं. इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं.

ayushmann khurrana

एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी एक बार एक निजी पोर्टल के साथ नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मेरा डेब्यू, विक्की डोनर से हुआ था, उस वक्त मैं 27 साल का था. अगर मैं एक स्टार किड होता, तो मुझे फिल्मों में 22 साल की उम्र में ही काम मिल जाता. मुझे ऐसा नहीं लगता कि इसमें ज्यादा कोई अंतर है मगर पांच साल बहुत ज्यादा प्रभावी होते हैं. मुझे लगता है कि मैं 27 साल की उम्र में बहुत अधिक परिपक्व अभिनेता था.’

kangana ranaut

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी कई बार बॉलीवुड में नेपोटिज्म और कास्टिंग काउच का मुद्दा उठाया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे का एक कारण उन्होंने नेपोटिज्म भी बताया था. इतना ही नहीं कंगना सीधे ही स्टार किड को निशाना बनाते रही हैं.

kriti sanon

उभरती हुई एक्ट्रेस कृति सैनन ने इस बात को एक्सेप्ट किया कि उन्हें एक स्टार किड ने उनकी एक फिल्म से रिप्लेस किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘अगर मैं एक फिल्मी परिवार से होती, तो मुझे डायरेक्टर्स तक नहीं जाना पड़ता.’

taapsee pannu

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल में फिल्मों में उन्हें रिप्लेस करने के मुद्दे पर बेबाकी से बात करते हुए कहा था. उन्होंने कहा था, ‘यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं हैं कि कोई फिल्म मेरे हाथ से निकल गई. सिर्फ इसलिए नहीं कि मैन एक विश्वसनीय नहीं थी, बल्कि इसलिए कि मैं फलाने की बेटी या बहन नहीं थी.’

ranveer singh

अभिनेता रणवीर सिंह ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए हुए कहा था, ‘हां, कास्टिंग काउच इस इंडस्ट्री में मौजूद है. मैंने अपने स्ट्रगल के दौर में इसका काफी सामना किया हैं. लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह स्थिति से निपटते हैं. मैंने विनम्रता से काम को मना करना चुना.’

radhika apte

राधिका आप्टे ने एक शख्स के साथ सोने की शर्त पर फिल्म में रोल ऑफर किए जाने के बारे में बात करते हुए कहा था, राधिका ने खुलासा किया था कि वह कास्टिंग काउच का एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार सामना कर चुकी हैं और उन लोगों को भी जानती हैं जो इससे गुजर चुके हैं.

rajkummar rao

अभिनेता राजकुमार राव ने भी नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘पक्षपात है, बेशक, यह हर जगह मौजूद है, इसलिए यह ठीक है. लेकिन मुझे चिंता केवल उसी समय होती हैं जब इसके कारण मुझे फिल्मों में गैर-प्रतिभाशाली लोगों को देखना पड़ता है. यह मेरे लिए एक बड़ी समस्या है.’

Related Articles

Back to top button