विशेष

पत्नी को जज बनाने के लिए बैंक जॉब छोड़ संभाले बच्चे, एमबीए पत्नी ने कर ली ज्यूडिशियल सर्विस टॉप

“हर सफल पुरुष के पीछे महिला का हाथ होता है” यह कहावत तो हम सभी लोगों ने जरूर सुनी होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इस कहावत को पलट कर रख दिया है। जी हां, जयपुर में पली-बढ़ी और रोहतक में शादी करने वाली मंजुला भालोटिया ने उत्तर प्रदेश की हायर ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम को टॉप कर गईं और प्रथम स्थान प्राप्त कर जज बनी हैं। इसमें उनके पति ने पूरा साथ दिया है।

आपको बता दें कि मंजुला भालोटिया ने अपने पति की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी की है। मंजुला दो बच्चों की मां हैं। उनकी पढ़ाई पूरी करवाने के लिए उनके पति ने अपनी अच्छी खासी बैंक की नौकरी तक छोड़ दी और बच्चों की देखभाल में लग गए।

मंजुला रहने वालीं तो जयपुर की हैं लेकिन उनकी शादी हरियाणा में हुई है और उन्होंने यूपी में टॉप किया है इसलिए राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से तीनों राज्यों में खुशी का माहौल बना हुआ है। तीन राज्यों में एक साथ झंडे गाड़ने वाली मंजुला की सफलता की कहानी में उनके पति उनके रोल मॉडल है।

यूके से एमबीए किया

मंजुला का जन्म जयपुर में हुआ है। मंजुला ने साल 2003 में साफिया कॉलेज, अजमेर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स से किया। वह वहां से पढ़ने के लिए लंदन चली गईं, जहां उन्होंने 2005 में लीड्स बिजनेस स्कूल से एमबीए किया। मंजुला की मुलाकात हरियाणा के रोहतक निवासी सुमित अहलावत से 2009 में हुई थी फिर दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। इसके बाद उन्होंने जयपुर से एलएलबी की परीक्षा पास की। यूके से एमबीए करने के बाद मंजुला ने 2 साल तक विदेशी बैंक में नौकरी की।

पत्नी को जज बनाने के लिए पति ने छोड़ी नौकरी

आपको बता दें कि शादी के बाद मंजुला ने भगत सिंह फूल सिंह विद्यालय खानपुर सोनीपत से एलएलएम की, जिसके बाद मंजुला ने अपने पति से कहा कि वे जज बनना चाहती हैं, उनकी पढाई काम नहीं आ रही। पति ने सपोर्ट किया। जब पत्नी ने अपनी इच्छा जाहिर की तो उनकी इच्छा पर उन्होंने परमिशन दे दी। मंजुला ने अपने पति की मदद से फिर से पढ़ाई शुरू की। उन्होंने उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विसेज के बारे में पता किया और पढ़ाई शुरू कर दी।

मंजुला और सुमित दो बच्चों के माता-पिता हैं। पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को संभालना मंजुला के लिए चुनौती बनता जा रहा था। उन्होंने तो अपनी पढ़ाई छोड़ने का भी मन बना लिया था। लेकिन उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया। पति ने अपनी पत्नी को जज बनाने के लिए अपनी बैंक की अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी। फिर वह बच्चे और परिवार संभालने लगे। वहीं पत्नी मंजुला भी पूरी तरह से तैयारी में जुट गईं।

मंजुला कर गईं टॉप

पति एवं पत्नी के इस त्याग का परिणाम यह आया कि पत्नी मंजुला ने टॉप कर लिया। जब परिणाम आए तो एक साथ तीन स्टेट चौंक गए। परिणाम आने पर यह पता चला कि मंजुला टॉप कर गई है। सोशल मीडिया से लेकर घर तक बधाइयों का तांता लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि ऐसी बहू-बेटी भगवान सबको दे।

Related Articles

Back to top button