धार्मिक

जानें कौन से भगवान् की कितनी परिक्रमा करनी चाहिए, ग़लत परिक्रमा करने पर हमेशा होता है अशुभ

पूजा करते समय भगवान की परिक्रमा जरूर की जाती है। परिक्रमा पूजा का ही एक भाग होता है। भगवान की मूर्ति के अलावा कई लोग मंदिर व पवित्र पेड़ों की परिक्रमा भी करते हैं। शास्त्रों में परिक्रमा के संबंध में कुछ नियम बताए गए हैं और शास्त्रों के अनुसार सभी देवी-देवताओं की परिक्रमा की संख्या अलग-अलग होती है।

पंडितों के अनुसार सूर्य देव की पूजा करने के बाद इनकी परिक्रम जरूर करनी चाहिए और इनकी परिक्रमा करने की संख्या सात होती है। श्री गणेश जी की परिक्रमा की संख्या शास्त्रों में तीन बताई गई है।

भगवान श्री विष्णु और उनके सभी अवतारों की चार बार परिक्रमा करनी चाहिए। जबकि देवी दुर्गा सहित सभी देवियों की परिक्रमा की संख्या एक होती है। हनुमान जी की तीन और शिवलिंग की आधी परिक्रमा करनी होती है।

शिव जी की परिक्रमा करते हुए शिवलिंग की जलधारी को लांघना नहीं चाहिए। जलधारी तक पंहुचकर परिक्रमा पूर्ण होती है। जिसके कारण शिवलिंग की परिक्रमा आधी मानी गई है।

इस तरह से करें परिक्रमा

जब भी परिक्रमा करें तो दिशा का ध्यान रखें और गलत दिशा से परिक्रमा शुरू ना करें। ऐसा करने से परिक्रमा करने का फल नहीं मिल पाता है। शास्त्रों के अनुसार परिक्रमा करते समय आपकी दिशा सही होनी चाहिए। दाहिने यानी सीधे हाथ की ओर से परिक्रमा को शुरू किया जाता है। दाहिने का अर्थ दक्षिण होता है, इस वजह से परिक्रमा को प्रदक्षिणा भी कहा जाता है। अगर प्रतिमा के आसपास परिक्रमा करने का स्थान नहीं है तो एक ही जगह पर गोल घूमकर भी परिक्रमा की जा सकती है।

आप सोच रहें होंगे की परिक्रमा करने से क्या लाभ मिलता है। दरअसल जब हम परिक्रमा करते हैं तो हमारा शरीर सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण कर लेता है और मन को शांति मिलती है। नकारात्मकता एकदम दूर हो जाती है।

करें इस मंत्र का जाप

परिक्रमा शुरू करने से पहले आप दीपक जरूर जलाएं। दीपक जलाने के बाद ही अपनी परिक्रमा शुरू करें। वहीं परिक्रमा करते हुए नीचे बताए गए मंत्र का जाप जरूर करें। इस मंत्र का जाप करने से परिक्रमा सफल हो जाती है।

यानि कानि च पापानि जन्मांतर कृतानि च।

तानि सवार्णि नश्यन्तु प्रदक्षिणे पदे-पदे।।

इस मंत्र का अर्थ इस प्रकार है- जाने अनजाने में किए गए और पूर्वजन्मों के भी सारे पाप प्रदक्षिणा के साथ-साथ नष्ट हो जाए। भगावन मुझे अच्छी बुद्धि प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button