समाचार

रेमो के लिए उठे अमिताभ बच्चन के हाथ, सोशल मीडिया पर मांगी जल्द ठीक होने की दुआ

मशूहर कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा इन दिनों ‘मायानगरी’ मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती है. बीते शुक्रवार को रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. फ़िलहाल उनकी तबीयत पहले से बेहतर बनी हुई है. वे धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं.

रेमो के तमाम फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर चुके हैं. साथ ही बॉलीवुड कलाकार भी रेमो के लिए दुआएं मांगते हुए देखें जा रहे हैं. इसी कड़ी में ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन का भी नाम जुड़ा है. अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर रेमो के जल्द ठीक होने की कामना की है.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर एक फैन द्वारा साझा किए गए वीडियो को रीट्वीट किया है. यह वीडियो एक रियलटी शो का है जिसमें कुछ प्रतियोगियों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जा रही है. रेमो इस दौरान जज की कुर्सी पर बैठे हुई हैं. अमिताभ ने इसे साझा करते हुए लिखा है कि, ‘जल्दी ठीक हो जाओ रेमो.. प्रार्थनाएं! और आप की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’


गीता कपूर ने भी की जल्द स्वस्थ होने की कामना…

जानी-मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर रेमो के लिए भगवान से प्रार्थना की है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर रेमो के साथ की अपनी एक फोटो साझा की है और लिखा है कि, ‘ढेर सारा प्यार. जल्द ठीक हो जाओ मेरे दोस्त. छोटे जल्दी ठीक होकर फिर से परेशान करने का मौका दे. लव यू….दुआएं और आप जल्द ठीक हो जाएं…केवल मैं ही नहीं बल्कि वे सभी जो आपसे प्यार करते हैं लेकिन सीधे आप तक नहीं पहुंच सकते.’

टेरेंस लेविस…

जाने-माने डांसर टेरेंस लेविस ने भी रेमो के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने रेमो डिसूजा की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा की है. टेरेंस ने इसके साथ लिखा है कि, ‘भगवान पर भरोसा है और दुआएं पर्वतों को भी चला सकती हैं! मेरे दोस्त के लिए एक छोटी सी प्रार्थना, प्यार, विश्वास और इच्छा की जरूरत है.’

आपको जानकारी के लिए बता दें कि रेमो ने साल 1995 में अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के रूप में शुरू की थी. पहली बार उन्होंने साल 2000 में फ़िल्म दिल पर मत ले यार में कोरियोग्राफी की थी. इंडस्ट्री में स्थापित होने के बाद रेमो ने निर्देशन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया. वे ‘फालतू’, एबीसीडी, द फ्लाइंग जट्ट और रेस 3 जैसी फ़िल्में निर्देशित कर चुके हैं.

 

रेमो के निर्देशन में बनी आखिरी फ़िल्म ‘ABCD 2’ थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. रेमो डिसूजा डांस पर आधारित कई शो के जज भी रह चुके हैं. आज के समय में रेमो इंडस्ट्री के टॉप कोरियोग्राफर में गिने जाते हैं. वे तहजीब, एबीसीडी 2, कलंक आदि फिल्मों के लिए अवॉर्ड जीत चुके हैं.

Related Articles

Back to top button