समाचार

हाथरस कांड में आया नया मोड़, मृतका का भाई और आरोपी में 104 बार हुई फ़ोन पर बात

हाथरस कांड में SIT अपनी जांच कर रही है और कल SIT की टीम ने मृतका के परिवार वालों से गांव में जाकर पूछताछ भी की थी। सूत्रों के अनुसार SIT की टीम ने आरोपियों और मृतका के परिवार वालों के कॉल डिटेल भी निकालें हैं। जिससे पता चलता है कि मृत युवती के भाई और घटना के मुख्य आरोपी संदीप सिंह ने एक दूसरे से फोन पर बात की थी। 13 अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के बीच इन दोनों के नंबरों पर कुल 104 से अधिक कॉल हुए थे। कुल कॉल की अवधि पांच घंटे से अधिक हैं। यानी ये दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे और काफी अच्छे से एक दूसरे को जानते थे।

कॉल डिटेल के अनुसार आरोपी संदीप सिंह के नंबर पर 62 बार मृतका के भाई ने फोन किया था। जबकि संदीप के नंबर से युवती के भाई के मोबाइल पर 42 बार कॉल की गई थी। अधिकतर कॉल के दौरान दोनों नंबरों की लोकेशन चंदपा थाना क्षेत्र की ही है। ये कॉल डिटेल हाथ लगने के बाद पुलिस अब संदीप से इसको लेकर पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने में लगी है कि आखिर इन दोनों के बीच क्या बात होती थी।

अन्य आरोपियों के भी कॉल डिटेल निकाले

इस कांड में संदीप सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अब पुलिस ने इन सभी के कॉल डिटेल निकाली हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने पीड़ित के परिवार के लोगों के नंबरों की भी सीडीआर निकलवाई है। कॉल डिटेल की मदद से पुलिस ये पता लगाने में लगी है कि वारदात वाले दिन आरोपी और पीड़िता के परिवार वालों की लोकेशन क्या थी।

दरअसल इस मामले में कई सारे एंगल सामने आ रहे हैं। पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि जब उनकी बेटी के साथ रेप किया गया था तो वो खेत में नहीं थे। जबकि आरोपी रेप की बात से इंकार कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस कॉल डिटेल की मदद से ये पता लगाने चाहती है कि आखिर वारादात वाले दिन खेत में कौन-कौन लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि हाथरस में 19 साल की युवती का गैंगरेप हुआ था। पीड़िता के परिवार वालों के अनुसार 14 सितंबर को युवती अपनी मां के साथ खेतों में काम कर रही थी। उसी बीच चार लड़कों ने युवती के साथ मारपीट की और उसका रेप किया। इस हादसे में युवती बुरी तरह से घायल हो गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पीड़िता के परिवार वाले इसे गैंगरेप और हत्या का मामला बता रहे हैं। जबकि आरोपियों का कहना है कि उन्होंने युवती के साथ रेप नहीं किया था। वहीं इस युवती की जांच रिपोर्ट में भी रेप की बात सामने नहीं आई है।

की सीबीआई जांच की सिफारिश

इस मामले को हल करना यूपी पुलिस के लिए मुश्किल होता जा रहा है और मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी सरकार ने इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही सीबीआई अपनी जांच शुरू कर देगी।

Related Articles

Back to top button