मनोरंजन

47 साल की उम्र में ही नानी बन चुकी हैं रवीना टंडन, देखें अपने नाती संग रवीना की तस्वीरें

रवीना टंडन बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। 90 के दशक में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और अपनी अदाओं से खूब सुर्खियां बटोरी थी। 26 अक्टूबर 1974 को जन्मी रवीना टंडन अपना 47वां जन्मदिन मनाएंगी। रवीना इस उम्र में भी खूबसूरती के मामले में आज कल की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मस्त-मस्त गर्ल यानी रवीना टंडन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म “पत्थर के फूल” से की थी। इनका शुरुआती फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा था। इसके बाद रवीना टंडन ने मोहरा, अंदाज अपना अपना, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जिद्दी, गुलाम-ए-मुस्तफा, सलाखें, आंटी नंबर वन, बड़े मियां छोटे मियां, शूल, बुलंदी जैसी फिल्मों में काम किया और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ खूबसूरती से भी सभी लोगों का दिल जीत लिया।

रवीना टंडन अपने समय की मशहूर और टॉप पेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। रवीना टंडन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि रवीना टंडन नानी बन चुकी हैं। जी हां, 47 साल की यह अभिनेत्री इस उम्र में नानी बन गई हैं। भले ही यह बात आपके लिए मानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है परंतु यह सच है।

आपको बता दें कि जब रवीना टंडन की उम्र 21 वर्ष की थी तब उस समय 1995 में उन्होंने अपने करीबी की दो लड़कियों को गोद लिया था, जिनका नाम पूजा (11) और छाया (8) था।

उन्होंने इन दोनों लड़कियों की परवरिश का पूरा खर्चा उठाया था। इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों की शादी भी बड़े ही धूमधाम के साथ करवाई थी।

रवीना टंडन की बेटी छाया ने साल 2019 में लड़के को जन्म दिया। अभिनेत्री ने अपने नाती का नाम रूद्र रखा था। वहीं नानी बनने की खुशी में रवीना टंडन ने उस समय एक ग्रैंड पार्टी भी रखी थी जिसमें उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को बुलाया था। रवीना टंडन ने अपने नाती रुद्र के साथ की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की थी और वह आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

रवीना टंडन अपने नाती रुद्र के अलावा अपनी गोद ली हुई बेटियों के साथ की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं, जिनको उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।

रवीना टंडन अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं। रवीना टंडन ने साल 2003 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को डेट करना शुरू किया था और आखिर में साल 2004 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए थे।

रवीना टंडन की शादी बेहद ही भव्य तरीके से संपन्न हुई थी और उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार रवीना टंडन विवाह के बंधन में बंध गई थीं। इस शादी के बाद साल 2005 में उन्होंने बेटी राशा को जन्म दिया और साल 2008 में उनके बेटे रणबीर वर्धन का जन्म हुआ था। अभिनेत्री अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं।

रवीना टंडन ने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। रवीना केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में वह रमिका सेन के किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह अपने फैंस के बीच आए दिन अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button