बॉलीवुड

बॉलीवुड के इन 9 रेट्रो हेयर स्टाइल को जनता से बहुत मिला था प्यार, आज भी लोग करते हैं फॉलो

बाल हमारे शरीर का एक ऐसा हिस्सा होता है, जो किसी के भी लुक को पूरी तरह बदल सकता है. इसलिए जब हम बाल कटवाने जाते हैं तो बहुत ही सोच समझ कर जाते हैं. बाल कटवाने से पहले कोई न कोई हेयरस्टाइल हम सबके दिमाग में रहता है और जब हम बाल कटवाने बैठते हैं तो हमारा सारा ध्यान नाई की उस्तरा पर ही रहता है.

कई बार तो हम एक्सपर्ट की तरह बीच-बीच में उन्हें सुझाव भी देने लगते हैं, इसके बावजूद कभी कभार वह इस तरह से बाल काट देता है, जिसे देख हमारा गुस्सा फूट पड़ता है और हम उन्हें बिना पैसे दिए ही पैर पटकते हुए वापस आ जाते है. लेकिन जब भी हम फिल्मों में बॉलीवुड स्टार्स के हेयरस्टाइल को देखते हैं तो हमारे मन में ख्याल आता है कि काश हमारे भी बाल उनके जैसे होते.

कुछ-कुछ फिल्मों में इन सितारों के हेयर स्टाइल इतने बुरे होते हैं, जिसे देखकर यही लगता है कि नाई ने अपनी खुंदस इनके बालों पर उतारी है. हालांकि, इन सितारों के ये हेयरस्टाइल काफी पॉपुलर रहे, लेकिन जब आप खुद को इस हेयरस्टाइल में इमेजिन करते हैं तो हंसी आ जाती है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे ही रेट्रो हेयरस्टाइल दिखाने जा रहे हैं, जो कि बहुत पॉपुलर हुए थे और जिन्हें लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.

Middle Partition (सलमान खान)

सलमान खान ने फिल्म ‘तेरे नाम’ में ‘Middle Partition’ वाला हेयर स्टाइल रखा था. बीच मांग वाली यह हेयर स्टाइल इतनी पॉपुलर हुई थी कि फिल्म रिलीज़ होने के बाद लड़के इसी लुक को कॉपी करने लगे थे. यह हेयर स्टाइल ‘राधे स्टाइल’ के नाम से बहुत फेमस हुई थी.

Curled Hair (रणबीर कपूर)

फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में रणबीर कपूर के कर्ली बाल काफी चर्चा में रहे थे. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म तो फ्लॉप हुई थी, लेकिन रणबीर के फैंस ने उनके इस हेयर स्टाइल को हिट करा दिया था.

Messy Hair (अनिल कपूर)

अनिल कपूर ने 80 के दशक में मेसी हेयरस्टाइल का ट्रेंड सेट किया था. उनके इस हेयर स्टाइल को लोगों ने खूब फॉलो किया था. ये हेयर स्टाइल 90 के दशक में भी खूब पॉपुलर रहा था.

Semi-bald buzz cut (आमिर खान)

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में फिल्म ‘गजनी’ में जब उनके बालों के साथ एक्सपेरिमेंट किया गया तो लोगों को उनका लुक बहुत पसंद आया. आमिर के सेमी बाल्ड कट हेयरस्टाइल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Long Hair Clean Shaven (राहुल रॉय)

अपनी पहली फिल्म में राहुल रॉय भले ही कमाल न कर पाए हों, लेकिन अपने यूनिक हेयर स्टाइल से युवाओं को आकर्षित जरुर किया था. उनका हेयर स्टाइल इतना फेमस हुआ था कि लोग इसे ‘राहुल रॉय कट’ के नाम से जानने लगे थे.

Slick Back (अक्षय कुमार)

लड़की हो या लड़का, अक्षय कुमार का स्लिक बैक हेयर स्टाइल हर किसी को पसंद था. अक्षय के इस हेयर स्टाइल ने सभी का दिल जीत लिया था. 90 के दशक में फैंस अक्षय के इस हेयरस्टाइल को खूब कॉपी किया करते थे.

Long Hair (संजय दत्त)

संजय दत्त ने 90 के दशक में अपनी कई फिल्मों में लंबे बाल रखे थे. उस समय संजय दत्त के लंबे बाल उनकी पहचान बन गए थे. फिल्म सड़क, साजन, खलनायक जैसी सुपरहिट फिल्मों में संजय दत्त के लंबे बालों ने उनके फैंस को बहुत इंस्पायर किया था.

Ducktail Hairstyle (शम्मी कपूर)

Ducktail Hairstyle शम्मी कपूर की वजह से मशहूर हुआ था. शम्मी कपूर अपने अनोखे डांस और अपने अनोखे हेयर स्टाइल के लिए जाने जाते थे. उन पर ये स्टाइल काफी सूट करता था.

Thick Hair (अमिताभ बच्चन)

अमिताभ बच्चन की वजह से Thick Hairstyle का फैशन ट्रेंड में आया था. यह स्टाइल उन पर बहुत फबता था. 70-80 के दशक में अमिताभ बच्चन का ये हेयर स्टाइल बहुत पॉपुलर हुआ था, जिसे उनके फैंस ने भी फॉलो किया था.

पढ़ें जया को पटाने के लिए अमिताभ को बेलने पड़े थे पापड़ लेकिन नहीं बनी बात, तब किया था यह काम

Related Articles

Back to top button