बॉलीवुड

कभी मुश्किल से नसीब होती थी दो वक्त की रोटी, इस बच्चे यूं तय किया झोपड़े से महल तक का सफर

टीवी पर ऐसे बहुत से कॉमेडी शो आते हैं जो लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। उन्हीं में से एक “द कपिल शर्मा शो” लोगों के बीच बहुत ज्यादा मशहूर हो चुका है। दर्शक कपिल शर्मा के इस कॉमेडी शो को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इस शो के हर किरदार अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों के मायूस चेहरे पर हंसी लाने का काम कर रहे हैं। दर्शक सभी कलाकारों के अभिनय को खूब पसंद करते हैं और उनकी तारीफ भी होती है। इस शो के सारे किरदारों ने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। शो की पूरी टीम बहुत मेहनती और सफल है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक खास किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं।

ज्यादातर लोग कपिल शर्मा का शो “द कपिल शर्मा शो” तो देखते ही होंगे और इसके सभी किरदारों के बारे में जानते भी होंगे। इस शो में एक छोटे से बच्चे ने “खजूर” का किरदार निभाया है। इस बच्चे के किरदार को लोग खुद पसंद करते हैं। खजूर का किरदार निभाने वाले बच्चे का नाम कार्तिकेय राज है। भले ही कार्तिकेय राज आज कपिल शर्मा के शो से मशहूर हो चुका है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उसके परिवार की हालत बहुत ज्यादा खराब थी। कभी मुश्किल से ही दो वक्त की रोटी नसीब हो पाती थी।

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” में कार्तिकेय राज चंदन प्रभाकर के बेटे के किरदार में नजर आते हैं। इस कॉमेडी शो में वह एक चाय बेचने वाले के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही वह स्कूल की ड्रेस में दिखते हैं। इस शो में कार्तिकेय राज ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है और लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं।

भले ही कार्तिकेय राज के पास आज नेम-फेम और पैसा आ चुका है परंतु एक समय पहले उनका परिवार बुरे दौर से गुजर रहा था। दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी काफी मुश्किल हो पाता था। कपिल शर्मा के शो में अपनी कॉमेडी से धमाल मचा रहा यह नन्हा कलाकार आज दर्शकों का सबसे फेवरेट बन चुका है। कार्तिकेय राज ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। अगर आप उनके संघर्ष के बारे में सुनेंगे तो आपकी आंखों से भी आंसू निकल जाएंगे।

आपको बता दें कि कार्तिकेय राज पटना के एक छोटे से गांव सैदपुर के रहने वाले हैं। यह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कार्तिकेय के पिता जी मजदूरी करके किसी तरह अपने घर का गुजारा चलाते थे। गरीबी की वजह से परिवार बहुत कठिन समय से गुजर रहा था परंतु इसके बावजूद भी उनको और उनके भाई-बहनों को पढ़ाने में पिता ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी। अपना पेट काटकर उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाया।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि कार्तिकेय राज की माताजी कपड़े सिलती हैं जबकि उनके पिताजी राजमिस्त्री का काम करते हैं। कार्तिकेय की दो बहने भी हैं, जो बिहार में पढ़ाई कर रही हैं। उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि कभी रोटी बनती थी तो सब्जी नहीं। मुश्किल से ही दो वक्त का खाना बन पाता था। कभी कभी तो सिर्फ चावल से ही काम चलाना पड़ जाता था।

आपको बता दें कि साल 2013 में कार्तिकेय का चयन ज़ी टीवी के मशहूर कॉमेडी शो “बेस्ट ड्रामेबाज” में हुआ था। शो की टीम कार्तिकेय और उनके साथ चयनित और बच्चों को कोलकाता लेकर गई थी। वहां पर कपिल शर्मा को कार्तिकेय की कॉमेडी पसंद आई और उन्होंने उसे अपने प्रोग्राम में काम करने का अवसर दिया। उसके बाद कार्तिकेय राज “खजूर” के नाम से सभी दिलों पर छा गए।

कार्तिकेय राज कपिल शर्मा के कई एपिसोड में नजर आए और उन्होंने हर एपिसोड में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। कभी उनका परिवार दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहा था परंतु अब उनकी एक्टिंग की वजह से उनका परिवार एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रहा है। ऐसा बताया जाता है कि कार्तिकेय राज अब मुंबई में रहते हैं। वहीं परिवार के कुछ लोग उन्हीं के साथ रहते हैं, बाकी के पटना स्थित घर में रहते हैं। आज कार्तिकेय राज को हर एपिसोड के लिए 1 से 2 लाख रूपए की फीस दी जाती है।

Related Articles

Back to top button