विशेष

जब 60 साल बाद अपने गुरू से मिले थे रामविलास पासवान, तो हो गई थी ऐसी हालत

बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता 74 वर्षीय रामविलास पासवान का 8 सितंबर 2020 को दिल्ली में निधन हो गया। पासवान पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और हाल ही में उनके दिल का ऑपरेशन भी हुआ था। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री अमति शाह समेत तमाम कैबिनेट मंत्रियों ने रामविलास पासवान को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। इसके अलावा विपक्षी नेताओं ने भी पासवान के निधन का शोक प्रकट किया। खैर, आज हम इस आर्टिकल में दिवंगत नेता रामविलास पासवान के कुछ दिलचस्प तथ्यों के बारे में जानेंगे…

रामविलास पासवान का जन्म बिहार के खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव में हुआ था। उन्होंने कोसी महाविद्यालय पिल्खी और पटना यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातनक और आर्ट्स में स्नातकोत्तर की डिग्री ली थी। पासवान बचपन से ही पढ़ने-लिखने के शौकीन थे और पढ़ाई में काफी तेज भी थे। वे अपनी कक्षा के मेधावी छात्रों में से एक थे। पढ़ाई के लिए वो बचपन में 2 नदी पार करके और कई किलोमीटर पैदल यात्रा कर स्कूल पहुंचते थे।

फिल्मों के शौकीन

रामविलास पासवान फिल्मों के बड़े शौकीन थे, उन्हें फिलम देखना बहुत ही ज्यादा पसंद था। विद्यार्थी जीवन में उन्हें फिल्मों का ऐसा नशा था कि वो घर में रखा अनाज बेचकर फिल्में देखने टॉकीज जाया करते थे। महाविद्यालयीन पढ़ाई के दौरान वो लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करते रहे और उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा भी पास की। एक वक्त था जब रामविलास पासवान डीएसपी बन गए थे, लेकिन उन्होंने अपना करियर राजनीति में बनाया और आज उनका नाम बिहार की राजनीति के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं।

जब 60 साल बाद गुरू से मिले 

रामविलास पासवान को उनकी जिंदगी में कई तरह की सफलताएं मिलीं, लेकिन वे अपनों को कभी नहीं भूले। एक बार वे तकरीबन 60 साल बाद अपने शिक्षक से मिले थे, जिन्होंने रामविलास पासवान को प्राथमिक शिक्षा दी थी या यूं कहें कि जिन्होंने पासवान को ककहरा लिखना सिखाया था। अपने गुरू से मिलने के बाद पासवान काफी भावुक हो गए, साथ ही उन्होंने ये कहकर अपने गुरू से क्षमायाचना की थी कि वे अपने गुरू पुत्र को नौकरी नहीं दिलवा सके।

1960 में हुई थी राजकुमारी देवी से पहली शादी

1981 के लोकसभा चुनाव के नामांकन भरने के दौरान रामविलास पासवान ने इस बात का खुलासा किया था कि साल 1960 में उन्होंने राजकुमारी देवी से पहली शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी हुए। हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया।

1983 में रीना शर्मा से की दूसरी शादी

साल 1983 में रामविलास पासवान ने पंजाब के एक हिंदू परिवार से आने वाली रीना शर्मा से शादी की। बता दें कि रीना शर्मा एयरहोस्टेस थीं। इन दोनों का एक बेटा और एक बेटी भी है। इन्हीं के बेटे चिराग पासवान हैं, जो राजनीति से पहले फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थे।

Related Articles

Back to top button