बॉलीवुड

शादी के बाद इस एक्ट्रेस को मिला था इतना बड़ा दर्द, 5 महीने तक बिस्तर पर ही गुजरी ज़िंदगी

बॉलीवुड की असफ़ल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार समीरा रेड्डी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. आज ही के दिन साल 1978 में समीरा का जन्म राजामुंद्री में हुआ था. समीरा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में भी शामिल है, जिनका फ़िल्मी करियर बहुत जल्द ही समाप्त हो गया.

समीरा अपने फ़िल्मी करियर के दौरान बहुत कम फिल्मों में नज़र आईं हैं. वे बीते लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. समीरा अपने पहले ही म्यूजिक वीडियो से ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी और लोगों को उनसे उम्मीद थी कि वे इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाएगी. हालांकि समय बढ़ने के साथ समीरा लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.

समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत एक म्यूजिक वीडियो की मदद से ही की थी. 1997 में गजल गायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो ‘और आहिस्ता कीजिए बातें’ में वे देखने को मिली थी. जिसमे उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. आइए आज समीरा के 42वें जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ीं कुछ ख़ास बातों से अवगत कराते हैं…

मशहूर गजल गायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो ‘और आहिस्ता कीजिए बातें’ की मदद से समीरा परदे सिनेमाई पर्दे की दुनिया से रूबरू हुई. इस समय उनकी उम्र 19 साल थी. पांच साल के बाद साल 2002 में उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखें. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी ‘मैंने दिल तुझको दिया’.

समीरा रेड्डी बीते आठ सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं. आख़िरी बार वे 2012 में रिलीज हुई प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह में देखने को मिली थी. 2002 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली समीरा का फ़िल्मी करियर 2012 में इस आख़िरी फिल्म के साथ 10 सालों में ही सिमट कर रह गया. उन्होंने इन दस सालों में ‘डरना मना है’, ‘मुसाफिर, ‘नो एंट्री’, ‘प्लान’, ‘टैक्सी नंबर 9 2 11’ और ‘दे दना दन’ जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया. बता दें कि समीरा ने हिंदी फिल्मों के साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है.

 

2014 में अक्षय वर्दे से की शादी…

बॉलीवुड से दूरी बनाने के कुछ समय बाद समीरा ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी कर ली. समीरा के पति अक्षय वर्दे Vardenchi Motorcycles के को-ओनर हैं. दोनों पहली बार एक एड शूट के दौरान मिले थे. अक्षय समीरा की बाइक चलाने वाली अदा पर फ़िदा हो गए थे और उन पर अपना दिल लूटा बैठे थे.

एक शूट के दौरान हुई मुलाकात के बाद दोनों आगे भी मिलने लगे और इस दौरान दोनों के बीच प्यार पनपने लगा. एक साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2014 में शादी का फ़ैसला किया. इसके अगले साल दोनों एक बेटे के माता-पिता बने. हालांकि इसके बाद समीरा को कुछ शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

समीरा ने बताया कि बेटे हंस के जन्म के बाद उन्हें प्लेसेंटा प्रेविया हो गया था. इसके चलते उन्हें 4 से 5 महीने तक बिस्तर पर ही गुजरने पड़े. इस दौरान मानसिक रूप से परेशान और कमजोर होने लगी. उनका वजन भी काफी बढ़ चुका था. साल 2019 में समीरा को एक बार फिर मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

अक्षय और समीरा जुलाई 2019 में बेटी न्यारा के माता-पिता बने. इन दिनों समीरा अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं. वे अक्सर अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से रुबरू होती रहती हैं.

Related Articles

Back to top button