धार्मिक

दिवाली पर कर लिए ये 4 काम, तो शनि दोष से तुरंत मिलेगा आराम

हिंदुओं के सबसे बड़े त्यौहार यानी कि दिवाली महापर्व में अब महज कुछ दिनों का समय शेष रह गया है. इस बार दिवाली 14 नवंबर को आ रही है. इस दिन शनिवार है और शनिवार होने के साथ ही दिवाली के दिन शनैश्चरी अमावस्या का योग भी बन रहा है. यह दिवाली साढ़े साती से पीड़ित लोगों के लिए बेहद ख़ास हो सकती है और अगर आप साढ़े साती से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको हम कुछ उपाय बता रहे हैं जो आपको दिवाली के दिन करने होंगे. इन उपायों से माता लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी. आइए जानते है ऐसे ही 5 उपायों के बारे में…

माता लक्ष्मी को करें प्रसन्न…

ज्योतिष शास्त्र में इस बात का उल्लेख मिलता है कि अगर कोई व्यक्ति दिवाली के दिन अपने द्वार पर आए किसी व्यक्ति को वस्त्र, अनाज, भोजन आदि दान करता है, तो इससे उस व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही शनि दोष से भी छुटकारा मिलता है. हालांकि दानी व्यक्ति को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें यह काम सूर्यास्त से पहले ही करना है. दिवाली की संध्या पर ऐसा करने से परहेज करें.

पीपल पूजन से मिलेगा यह लाभ…

बताया जाता है कि दिवाली के दिन पीपल के पूजन का विशेष महत्व है. पीपल के पेड़ को दिवाली के दिन पांच विभिन्न प्रकार की मिठाई के साथ तिल अर्पित करें. वहीं पानी में गुड़ या खांड मिलकर पील के पेड़ को चढ़ाए. इस उपाय से धन का मार्ग प्रशस्त होने के साथ ही साढ़े साती के प्रभाव में भी कमी आएगी.

शनि दोष से मुक्ति के लिए करें यह उपाय…

अगर आप शनि दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दिवाली के दिन साबुत नारियल को लेकर उसके मुंह को ऊपर से काट देना चाहिए. अब उसमे चीनी और आटा भरकर नारियल का मुंह बंद कर दें. अब इस नारियल को ऐसे स्थान पर जमीन के नीचे दबा दे जहां चीटियों का वास हो. ऐसा कहा जाता है कि जब तक चीटियां इसे खाती रहेगी तब तक आपकी साढ़े साती से सुरक्षा होगी.

बनी रहती है शनि देव की कृपा…

दीवाली महापर्व पर शनि कवच का पाठ करना काफी शुभ होता है. इस बार दिवाली शनिवार को आ रही है ऐसे में इसका महत्त्व और भी बढ़ जाता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो शनि देव की कृपा आप पर बनी रहेगी. बता दें कि अगर आप शनि कवच नहीं पढ़ पाते हैं तो आपके लिए इसके स्थान पर शनि स्त्रोत का पाठ भी फायदेमंद साबित होगा.

Related Articles

Back to top button