समाचार

भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर भाषण देने के बाद घूस लेने लगा DCP, पुलिस ने फौरन किया गिरफ्तार

राजस्थान में एक डीएसपी को घूस लेने के आरोप में पकड़ा गया और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। हैरानी की बात ये है कि अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के मौके पर ये डीएसपी भाषण दे रहा था और भाषण देने के बाद इसे घूस लेते हुए पकड़ा गया। सवाई माधोपुर में बुधवार को एसीबी कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दिवस पर समारोह आयोजित किया गया था और इस दौरान डीएसपी मीणा ने एक भाषण दिया।

इन्होंने भाषण देते हुए कहा कि ‘हमें पूरी ईमानदारी के साथ भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। केंद्र और राज्य सरकार का कोई भी कर्मचारी घूस मांगे तो टोल फ्री 1064 या हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर किसी भी समय पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं।’

डीएसपी भैरूलाल मीणा ये भाषण देने का बाद समारोह से चले गए और एक घंटे के अंदर इनको पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार डीएसपी मीणा 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। डीएसपी मीणा के साथ उन्हें घूस देने वाले जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इस तरह से चढ़ा हत्थे

एसीबी में तैनात आरपीएस स्तर के अफसर भैरूलाल मीणा को एसीबी की टीम ने ट्रैप किया है। उनपर नजर रखी जा रही थी और जैसे ही इन्होंने रिश्वत ली इनको पकड़ लिया गया। एसीबी के डीजी बीएल जोशी के अनुसार उन्हें काफी समय से अफसर भैरूलाल मीणा के खिलाफ शिकायत मिल रही थी कि ये घूस लेते हैं। इसलिए टीम लगातार मीणा पर नजर रख रही थी। करौली के दलपुरा में रहने वाले डीटीओ महेश चंद मीणा को मासिक वसूली के 80 हजार रुपये दे रहे थे। तभी उनको पकड़ लिया गया।

एसीबी के डीजी बीएल जोशी ने बताया कि कोटा के आकाशवाणी कॉलोनी में रहने वाले डीएसपी भैरूलाल मीणा, सवाई माधोपुर में एसबी चौकी प्रभारी हैं। डीएसपी मीणा को पकड़ने के बाद उनके घर पर भी छापा मारा गया। टीम को इनके घर से जमीनों के कागजात और 1.61 लाख रुपये नगद मिले हैं। एसीबी की टीम उनके अन्य ठिकानों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button