विशेष

देखें बाघों की अब तक की सबसे खतरनाक लड़ाई, गुस्से में एक दूसरे को जमकर पटका, Video वायरल

एक जमाना था जब भारत में बाघ लाखों की संख्या में हुआ करते थे। लेकिन अब इनकी संख्या पहले से कम हो गई है। ये जँवार दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं असल जिंदगी में उतने ही खतरनाक भी होते हैं। जब ये गुस्से या लड़ाई के मुड़ में होते हैं तो बहुत अधिक आक्रामक हो जाते हैं। कई बार तो दो बाघ ही आपस में भीड़ जाते हैं।

अब ऐसा ही कुछ नजारा रणथंभौर (Ranthambhore) में भी देखने को मिला। यहाँ दो बाघ एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। कभी ये आपस में जोर की दहाड़ मारते तो कभी एक दूसरे को पटखनी देकर गिरा देते। इनकी लड़ाई का नजर रोंगटे खड़े कर देता है। इस घटना को एक शख्स ने अपने मोबाईल में भी कैद कर लिया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

बाघों की ऐसी लड़ाई लोगों को बहुत कम ही देखने को मिलती है। इस वीडियो को ट्विटर पर @WildLense_India नाम के यूजर ने साझा किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘कुछ लड़ाइयाँ घातक होती है। बाघों की मौत का एक कारण इलाके को लेकर होने वाला झगड़ा भी है। आज रणथंभौर में… हेडफोन का इस्तेमाल करें।’’

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं बाघों की ये लड़ाई बड़ी ही घमासान थी। सोशल मीडिया पर जिसने भी ये वीडियो देखा उसे भी इस टाइगर फाइट (Tiger Fight Video) को देख आनंद आ गया। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब दो बाघों की लड़ाई कैमरे में कैद हुई हो।

इसके पहले आईएफएस परवीन कासवान भी दो बाघों की लड़ाई का एक वीडियो साझा कर चुके हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था – ‘इलाके के लिए लड़ते दो बाघ। हेडफोन का इस्तेमाल करें। शानदार दहाड़ और जंगल की गूंज सुनाई दे रही है। यह वीडियो मुझे Whatsapp पर एक दोस्त ने फारवर्ड किया है।’

वैसे आप लोगों को बाघों की लड़ाई का यह वीडियो कैसा लगा? अपने जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें। साथ ही वीडियो पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूले।

Related Articles

Back to top button