समाचार

लाखों में बिक रहा है महारानी एलिजाबेथ का इस्तेमाल किया टी बैग, जानिये कितनी लगी कीमत

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen elizabeth ii) का बीते गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बता दें कि इंग्लैंड की महारानी अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़कर चल बसी हैं। ऐसे में जहां एक तरफ लोग महारानी के साथ बिताये गए पलों को याद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब महारानी एलिजाबेथ से जुड़ी हर छोटी बड़ी उनकी यादगार चीजों की नीलामी भी शुरु हो गई है। इसी कड़ी में महारानी एलिजाबेथ का एक यूज्ड टी बैग लाखों की कीमत में निलाम हो रहा है।

इस टी-बैग की कीमत में आ जाएगी एक अच्छी कार

जी हां, बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऐसी ख़बर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen elizabeth ii) का एक यूज्ड टी बैग लाखों में नीलाम हो रहा है। असल में बताया जा रहा है कि कि महारानी ने साल 1998 में इस टी बैग को इस्तेमाल किया था, तब से संभाल कर रखा गया है।

अब बात करें इस यूज्ड टी बैग के कीमत की तो इसकी कीमत 12000 डॉलर रखी गई है, जोकि भारतीय रूपए में करीब साढ़े नौ लाख रुपये बैठ रही है। जाहिर है इतनी कीमत में तो एक अच्छी कार आ जाती है।

महारानी एलिजाबेथ की मोम की मूर्ति भी बिक रही है लाखों में

वहीं बता दें कि ऑन लाइन नीलामी के लिए इस टी बैग के अलावा महारानी एलिजाबेथ की और भी दूसरी चीजे रखी गई हैं। जैसे कि रानी की मोम की मूर्ति जिसकी कीमत करीब 15,900 डॉलर लगाई गई है। बताया जा रहा है कि  इस मूर्ति में असली बाल, रेजीन आईबॉल्स, रेजीन टीथ का इस्तेमाल किया गया है।

वहीं एक दूसरे यूजर ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का एक साल 1977 का बॉक्स भी ebay पर लिस्टेड किया है। ये बॉक्स स्टर्लिंग सिल्वर और कैलामैंडर वुड का बना है, जिसकी कीमत 51,597 डॉलर लिखी गई है।

गौरतलब है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen elizabeth ii) दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक थी। बता दें कि वो दुनिया की इकलौती महिला थीं, जिन्हें दुनिया की किसी भी जगह जाने और यात्रा करने के लिए पासपोर्ट या वीजा की जरूरत नहीं थी। इस कारण भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की निधन के बाद उनकी इस्तेमाल की गई वस्तुओं की डिमांड बढ़ गई। मानो लोग इन की वस्तुओं को खरीदकर महारानी को यादों को समेटना लेना चाहते हों।

Related Articles

Back to top button