विशेष

नवरात्र के पहले दिन हाथों में रची मेहंदी के साथ बच्ची का हुआ जन्म, लोग बोल रहे मां दुर्गा:Video

हमारा देश चमत्कारों का देश है। यहां पर आए दिन किसी ना किसी जगह से ऐसी अनोखी घटना सुनने या देखने को मिल ही जाती हैं, जिस पर यकीन पर कर पाना हर किसी के लिए नामुमकिन हो जाता है। कभी कबार कुछ ऐसे चमत्कार हो जाते हैं कि देखने और सुनने वाले भी हैरान रह जाते हैं।

हो सकता है कि आप लोगों ने भी कुछ इसी तरह का कुछ देखा हो लेकिन उस समय आपको अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा हो। कुछ ऐसा ही हुआ है हरदा जिले में पैदा हुई एक बच्ची के साथ।

दरअसल, नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पैदा हुई एक बच्ची अब सुर्खियों का विषय बनी हुई है। यहाँ नवरात्रि के पहले दिन इस अनोखी बच्ची के जन्म को लोग चमत्कार मान रहे हैं। दरअसल, बच्ची पैदा हुई तो उसकी उंगलियां देखकर कोई भी कहेगा की बच्ची की हाथों में मेहंदी रची हुई है।

हाथों में रची मेहंदी के साथ जन्मी बच्ची

आज हम आपको जिस खबर के बारे में बता रहे हैं उसमें बच्ची का जन्म रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की सुबह हुआ। जैसे ही बच्ची का जन्म हुआ, तो लोग हैरान रह गए। किसी ने कहा चमत्कार हुआ है, तो किसी ने कहा मां दुर्गा आई हैं। जैसे ही यह खबर लोगों को पता लगी, तो देखते ही देखते पूरे गांव में खबर आग की तरह फैल गई और इस बच्ची को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। वहीं डॉक्टर भी बच्ची को देखने के बाद सोच विचार में पड़ गए हैं।

बच्ची की मां जूही विश्वास और पिता सौरभ विश्वास काफी खुश हैं। बच्ची के जन्म के बाद जरूरी जांच और देखभाल के बाद बच्ची को जब मां जूही विश्वास और पिता सौरभ विश्वास के पास लेकर आए तो केंद्र पर खुशियां छा गईं। वहां पर जो भी लोग और स्टाफ मौजूद थे, वह इस बच्ची को लेकर चर्चा करने लगे। यह खबर इस तरह फैल गई कि आसपास के लोग भी बच्ची को देखने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित हो गए।

बच्ची के पिता बोले- ये देवीय नक्षत्रों से संभव हुआ

आपको बता दें कि शनिवार को नवरात्रि का पहला दिन था। इसी वजह से इस बच्ची के लिए यह दिन खास बन गया। लोग कह रहे हैं कि साक्षात मां दुर्गा आई हैं। वहीं इस बच्ची के पिता सौरभ विश्वास ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह कहा है कि उनके घर पहले बच्चे का जन्म कन्या के रूप में हुआ है। उसके पैर और हाथों में मेहंदी लगे होने पर पिता ने कहा कि यह देवीय नक्षत्रों के मिलन से हुआ है। पिता ने बच्ची को देवी का रूप बताया है।

जानिए क्या बोले डॉक्टर

वहीं रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. हर्ष पटेल के द्वारा ऐसा बताया गया कि मेडिकल साइंस में अक्सर यह होता है। मेहंदी के लगे होने का मतलब है कि बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है। डॉ. हर्ष पटेल ने यह कहा कि समय से पहले होने वाली प्रसूति के कारण नवजात में इस तरह के निशान देखे जा रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद या फिर एक सप्ताह में यह निशान मिट जाएंगे। आपको बता दें कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग काफी हैरान हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button