अजब ग़जब

एक टोल के लिए ड्राइवर से वसूले 43 लाख रुपए, जब शिकायत की तो रिफंड देने से कर दिया इंकार

हर देश में सड़कों पर गाड़ियां ले जाने के लिए टोल तो देना ही रहता हैं। अब भला से टोल कुछ रुपयों या ज्यादा से ज्यादा कुछ सैंकड़ों का हो सकता हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि यह टोल के लिए कभी लाखों रुपए भी खर्च हो सकते हैं। अगर नहीं तो आपको बता दें कि ऐसा ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स के साथ हुआ हैं।

असल में ऑस्ट्रेलिया के एक ट्रक ड्राइवर के अकाउंट से टोल के नाम पर करीब 43 लाख रुपए यानी 57 हजार डॉलर तक का अमाउंट कट हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला ये ट्रक डाइवर न्यू साउथ वेल्स की एक टोल रोड से गुजर रहा था। जहां ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने शख्स से लगभग 43 लाख रुपये का टोल वसूल लिया।

कंपनी से शिकायत की तो पैसे ही किए रिफंड

विदेशी मीडिया के मुताबिक इस ट्रक डाइवर का नाम जेसन क्लेंटन हैं। जिसने बताया हैं कि हर बार एजेंसी ने उसके अकाउंट से करीब 75 हजार रुपये काट लिए हैं। जिसके बाद अब तक उन्हें कुल 43 लाख रुपए तक का टोल देना पड़ गया हैं। ऐसे में कंपनी से शिकायत करते हुए जब ड्राइवर ने पैसों को रिफंड करने की बात कही तो इस पर कंपनी साफ तौर पर मुकर गई।

ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने जेसन को अकाउंट में रिफंड देने से मना कर दिया गया। हालांकि कंपनी ने कहा कि वे जेसन के पैसे क्रेडिट नोट के जरिए लौटाएंगे। विदेशी मीडिया रिपोर्ट की माने तो जेसन भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जो कि ई-टोल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में पैसे डायरेक्ट बैंक अकाउंट से ही कट हो जाते हैं।

45 हजार यूजर्स के साथ हो चुका हैं ऐसा

ऐसे में जेसन जैसे करीब 45 हजार यूजर्स ऐसे हैं जिनके साथ इस तरह गलती से रेगुलर चार्ज से कहीं ज्यादा पैसे वसूले गए हैं। ऐसे में जब जेसन को इस बात का अहसास हुआ कि उनके बैंक अकाउंट से पैसे ज्यादा ही कट चुके हैं। तो उन्होंने तुरंत ही अपना टोल अकाउंट बंद करवा दिया। हालांकि तब तक कंपनी जेसन से 43 लाख रुपए तक वसूल कर चुकी थी।

Related Articles

Back to top button