विशेष

IAS इंटरव्यू:वह क्या है जब आप सोते हैं तो गिर जाती है और उठने पर स्वंय अपने आप खड़ी हो जाती है?

इंसान पढ़ लिखकर यही सपना देखता है कि वह कोई अच्छी नौकरी करें। मौजूदा समय में ज्यादातर नौजवानों का यही सपना होता है कि वह IAS, IPS अफसर बने लेकिन आईएएस, आईपीएस बनना इतना आसान नहीं है। उसके लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी पड़ती है। यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं परंतु ऐसे कुछ ही उम्मीदवार होते हैं जिनको सफलता मिल पाती है। असफल हुए उम्मीदवार भी लगातार कोशिश में लगे रहते हैं।

यूपीएससी (UPSC) के तीसरे स्टेज में जब उम्मीदवार पहुंचता है तो इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। दरअसल, तीसरे स्टेज में पूछे जाने वाले सवाल से उम्मीदवार के बुद्धि परीक्षण के साथ-साथ उसकी तर्कशक्ति और नजरिया को भी परखा जाता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो आपके काम आ सकते हैं।

सवाल- एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई, फिर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब- “क्योंकि 1935 एक कमरे का नंबर है।”

सवाल- SC, ST और OBC का फुल फुल फॉर्म है?
जवाब- Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST) और Other Background Classes (OBC)

सवाल- वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब- चूहा और कंगारू

सवाल- वकील काले रंग का ही कोट क्या पहनते हैं?
जवाब- काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा काले रंग को ताकत और अधिकार का भी प्रतीक माना गया है। आपको बता दें वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी।

सवाल- तुफानी रात में आप अपनी कार से कहीं जा रहे हैं। आपकी नजर पड़ती है एक स्टैंड पर जहां तीन लोग खड़े हैं। एक बुढ़ी और त जिसे तुरंत अस्पताल जाना है। एक पुराना दोस्त जिसने आपकी जान बचाई थी। एक ल़ड़की जिसके आप सपने देखा करते थे और वह आपकी हमसफर बन सकती है। कार में सिर्फ दो लोगं की जगह हैं आप किसे बैठाएंगे?
जवाब- मैं कार अपने दोस्त को दूंगा और से कहुंगा की बुजुर्ग महिला को पहले अस्पताल पहुंचा दे औऱ फिर खुद घर चला जाए और अपने सपनों की राजकुमारी लड़की के साथ मैं बस का वेट करूंगा।

सवाल- मौजूदा प्रजातियों से नई प्रजातियां विकसित होने वाली प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
जवाब- प्रजातीकरण

सवाल- भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां है?
जवाब- पंजाब में

सवाल- क्या आप नाम ना लेते हुए लगातार तीन दिन बुधवार शुक्रवार और रविवार को नाम दे सकते हैं?
जवाब- कल, आज और कल

सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जनवरी, मार्च और मई, मां का क्या नाम था?
जवाब- “क्या” क्या ही मां का नाम था।

सवाल- वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब- कॉकरोच

सवाल- वह क्या है जब आप सोते हैं तो गिर जाती है और उठने पर स्वंय अपने आप खड़ी हो जाती है?
जवाब- “आँखों की पलके” जो रात में नीचे सोते ही गिर जाती है और उठते ही साथ में उठ जाती है।

Related Articles

Back to top button