विशेष

वो फिल्में जिनमें लीड हीरोइन नहीं थी लेकिन फिर भी मचाया धमाल

देश में लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जा रहा है। इन्हीं में से एक फिल्म है गुलाबो सिताबो जिसे अमेजन प्राइम पर किया गया है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टाटर इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक मकान मालिक की भूमिका निभा रहे हैं जबकि आयुष्मान खुराना ने एक किराएदार का किरदार अदा किया है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में कोई भी लीड हीरोइन नहीं है लेकिन बावजूद इसके लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लीड एक्ट्रेस के बिना फिल्म बनाई गई हो।

गुलाबो सिताबो के अलावा कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें लीड हीरोइन को साइन नहीं किया गया था लेकिन उन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा। नीचे हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

गैंग्सटर्स-

फिल्म गैंग्सटर्स को साल 2002 में पर्दे पर उतारा गया था। ये फिल्म गैंग्सटर्स की फिल्म पर आधारित थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा था। फिल्म में किसी भी लीड एक्ट्रेस को कास्ट नहीं किया गया था।

ए वेडनेसडे-

फिल्म ए वेडनेसडे को नीरज पांडे ने निर्देशित किया था। इसे साल 2008 में रिलीज किया गया था। फिल्म में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह ने लीड रोल निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म में किसी भी लीड हीरोइन को साइन नहीं गया था।

आमिर-

साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म आमिर को महज़ 2 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाई नहीं कर सकी थी लेकिन फिल्म ने खूब प्रंशसाएं बटोरी थी। क्रिटिक्स ने फिल्म को लेकर काफी अच्छे रिव्यूज़ दिए थे। इसमें राजीव खंडेलवाल ने अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म में भी कोई लीड एक्ट्रेस नहीं थी।

कोई पो चे-

तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित कोई पो चे साल 2013 में रिलीज़ हुई थी। इसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था। फिल्म में कोई भी लीड एक्ट्रेस नहीं थी लेकिन ना सिर्फ इसे क्रिटिक्स ने पसंद किया था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

धमाल-

बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का बिजनेस करने वाली फिल्म धमाल में कोई भी लीड एक्ट्रेस नहीं थी। फिल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई थी। मल्टीस्टारर इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था। लीड हीरोइन ना होते हुए भी फिल्म ने खुब तारीफें बटोरी थी।

ओह माय गॉड-

फिल्म ओह माय गॉड तो आपने ज़रूर देखी होगी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। अंधविश्वास पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म में कोई लीड हीरोइन नहीं थी लेकिन फिल्म के कॉन्टेंट को लोगों ने खूब पसंद किया था।

आप कॉमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइए कि आपने इनमें से कौनसी फिल्में देखी हैं और आपको कैसी लगी। बॉलीवुड से जुड़ी हर रोचक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Related Articles

Back to top button