विशेष

भारत में मुकेश अंबानी के अलावा ये 3 शख्स है Tesla कार के मालिक, जानिये कौन हैं वो ख़ास लोग

अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla की कार को लेकर भारत लंबे समय से इंतजार कर रहा है। यूं तो पिछले साल जनवरी में टेस्ला कार का रजिस्ट्रेशन हो चुका है लेकिन फिर भी अभी तक भारत में इसकी लॉन्चिंग की स्थिति साफ नहीं हो पाई है। ऐसे में जो लोग टेस्ला की कारों को पसंद करते हैं उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

Tesla car

लेकिन भारत में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पहले ही Tesla के मालिक बन गए हैं। जी हां.. भारत में टेस्ला लांच ना होने से पहले ही कुछ भारतीयों ने टेस्ला की खरीदारी कर ली है और वह देश के सिर्फ चार शख्स है। आइए जानते हैं कौन है यह भारत के 4 शख्स जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk की टेस्ला के मालिक बने हैं।

सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि भारत में सिर्फ 4 लोगों के पास ही टेस्ला कार क्यों है? दरअसल, देश से बाहर इस कार को खरीदने के कारण करोड़ों रुपए का आयात शुल्क (Import Duty) देना पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर लोग इंतजार करते हैं कि जब भारत में इसकी लॉन्चिंग हो जाएगी तभी वे टेस्ला के मालिक बनेंगे। इस वजह से भारत में महज 3 से 4 लोगों के पास ही टेस्ला कार है।

प्रशांत रुईया

 tesla

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुईया का, क्योंकि प्रशांत ही पहले भारतीय शख्स है जो टेस्ला के मालिक बने थे।

बता दें, प्रशांत ने साल 2017 में टेस्ला की खरीदारी की थी। उनकी नीले रंग की टेस्ला मॉडल एक्स है। इस टेस्ला कार में दो मोटर हैं और 7 सीटें हैं। यह कार सिर्फ 4.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पकड़ती है।

मुकेश अंबानी

 tesla

देश के सबसे धनी व्यक्ति में से एक मुकेश अंबानी के पास कई लग्जरी कारें हैं। लेकिन मुकेश अंबानी ने एक नहीं बल्कि दो-दो टेस्ला कार खरीदी है। साल 2019 में मुकेश अंबानी ने पहली टेस्ला कार खरीदी थी।

रिपोर्ट की माने तो यह कार पूरा चार्ज होने पर 495 किलोमीटर दौड़ती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ये 4.3 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। मुकेश अंबानी की पहली टेस्ला मॉडल एस 100डी है।

 tesla

इसके बाद उन्होंने दूसरी Tesla Model X 100D कार ऑर्डर की। रिपोर्ट की मानें तो इस मॉडल की कार को एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद ये करीब 475 किलोमीटर दौड़ सकती है। ये टेस्ला 2.5 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

रितेश देशमुख

 tesla

बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक रितेश देशमुख भी टेस्ला कार के मालिक है। दरअसल, रितेश देशमुख को पत्नी जेनेलिया डिसूजा की तरफ से टेस्ला मॉडल एक्स कार गिफ्ट में मिली है।

पूजा बत्रा

 tesla

बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री पूजा बत्रा भी इस लिस्ट में शामिल है। पूजा बत्रा के पास एंट्री लेवल की टेस्ला मॉडल 3 है। यह कार 5 सेकंड में 100 तक की स्पीड पकड़ लेती है।

इसकी रेंज 386 किलोमीटर और टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें, पूजा बत्रा बॉलीवुड की एकमात्र अभिनेत्री है जिनके पास टेस्ला की लक्जरी कार है। पूर्व मिस इंडिया पैसिफिक रह चुकीं पूजा बत्रा अमेरिका में इस कार की मालकिन हैं।

Related Articles

Back to top button