बॉलीवुड

महमूद को दिल दे बैठी थीं अरुणा ईरानी, लेकिन 40 साल की उम्र में इस निर्देशक से रचाई थी शादी

भारतीय सिनेमा जगत में ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिन्होंने विलेन के रूप में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है और इनके द्वारा निभाए गए किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है। जहां बात खलनायिकों की की जाती है तो वहां पर मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी का नाम जरूर आता है। उन्होंने फिल्मों के अंदर कभी मां तो कभी खलनायिका बनकर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की।

मौजूदा समय में बॉलीवुड अभिनेत्री अरुणा ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। भले ही वह अब इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं। परंतु आज भी उनके द्वारा निभाए गए दमदार किरदार फैंस की जुबां पर हैं। अरुणा ईरानी ने अपने फिल्मी करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है और इन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से एक अलग ही पहचान बनाई है।

वैसे देखा जाए तो अरुणा ईरानी फिल्मों में हीरोइन के किरदार में ही नहीं बल्कि खलनायिका के रूप में भी नजर आई हैं और इसी वजह से सिनेमा जगत में हर किसी ने उनके अभिनय की तारीफ की। आज अरुणा ईरानी का 76 वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर हम आपको अरुणा ईरानी के करियर, उनकी लव लाइफ से जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

अरुणा ईरानी का ऐसे शुरू हुआ था फिल्मी करियर

18 अगस्त 1946 को मुंबई में जन्मी अरुणा ईरानी के फैंस शायद ही इस बात को जानते होंगे कि अभिनेत्री के पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे और इसी वजह से अरुणा ईरानी का झुकाव ही शुरु से ही रंगमंच की तरफ रहा है। हालांकि, जब थिएटर में कमाई खत्म होने लगी, तब अरुणा ईरानी के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी थी। ऐसी स्थिति में अरुणा ईरानी को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ गई और परिवार की मदद के लिए उन्हें काम करना पड़ा।

जब अरुणा ईरानी की उम्र महज 9 वर्ष की थी, तो उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। शुरुआती दौर में अरुणा ईरानी को चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में छोटे-मोटे रोल मिला करते थे। अरुणा ईरानी को दिलीप कुमार ने फिल्मों में ब्रेक दिया था। साल 1961 में आई फिल्म “गंगा जमुना” से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अरुणा ईरानी ने कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए थे।

अरुणा ईरानी ने सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि कन्नड़, मराठी, और गुजराती फिल्मों में भी काम किया हुआ है। अरुणा ईरानी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें जहां आरा, फर्ज, उपकार, आया सावन झूम के, कारवां जैसी फिल्में शामिल हैं। एक्टिंग के अलावा अभिनेत्री ने अपने डांस से भी फिल्मों में चार चांद लगा दिए।

अरुणा ईरानी ने थोड़ा रेशम लगता है, चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी, दिलबर दिल से प्यारे जैसे हिट गानों से बॉलीवुड की फिल्मों को यादगार बना दिया। इन गानों के जरिए अरुणा ईरानी को एक मशहूर डांसर के रूप में पहचान मिली।

अरुणा ईरानी को महमूद से हो गया था प्यार

अरुणा ईरानी अपने काम के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं। एक समय ऐसा था, जब अरुणा ईरानी का नाम मशहूर कॉमेडियन महमूद के साथ जुड़ा था। इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें औलाद, हमजोली, नया जमाना, बॉम्बे टू गोवा, गरम मसाला और दो फूल जैसी फिल्में शामिल हैं।

लेकिन अभिनेत्री ने हमेशा महमूद को अपना दोस्त ही बताया। एक इंटरव्यू के दौरान खुद अरुणा ईरानी ने अपने और महमूद के रिश्ते को लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि वह दोनों एक अच्छे दोस्त थे और दोस्त से ज्यादा कभी कुछ नहीं रहा। उनके बीच प्यार तक बात नहीं पहुंची।

40 की उम्र में इस निर्देशक से की शादी

बता दें कि अरुणा ईरानी में 40 साल की उम्र के बाद निर्देशक कुक्कू कोहली से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने मां ना बनने का फैसला लिया था। वह नहीं चाहती थीं कि उनके बच्चे और उनके बीच जेनरेशन गैप की समस्या हो। इसीलिए उन्होंने मां ना बनने का फैसला लिया।

Related Articles

Back to top button