बॉलीवुड

ये हैं बॉलीवुड के 5 प्रतिभाशाली एक्टर्स, जिनको नहीं मिली पहचान, जिसके थे वो हकदार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए अक्सर बहुत से लोग कोशिश करते हैं, परंतु व्यक्ति के जीवन में किस्मत का अहम रोल माना गया है ,यदि व्यक्ति की किस्मत अच्छी है तो वह रातों-रात सुपरस्टार बन सकता है ,आए दिन नए-नए कलाकार बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने आते हैं ,ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिन्होंने सिर्फ एक फिल्म की है, और उसी से स्टार बन गए हैं, परंतु कुछ कलाकार ऐसे भी हैं. जिन्होंने फिल्मों में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनको उतनी पहचान नहीं मिल पाई है, जितने के यह हकदार थे। आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया और उनके काम को काफी सराहा भी गया था, परंतु इन प्रतिभाशाली कलाकारों को उनके हक की पहचान नहीं मिल पाई है।

जिमी शेरगिल

ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा जो बॉलीवुड के अभिनेता जिमी शेरगिल को नहीं जानता हो? इन्होंने लवर बॉय से गैंगस्टर तक बहुत तरह के रोल्स निभाए हैं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अंदर इन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया, परंतु उसके बावजूद भी इनको उतनी पहचान नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि जिम्मी शेरगिल ने साल 1996 में आई फिल्म “माचिस” से डेब्यू किया था और इन्होंने फिल्म “मोहब्बतें” में भी काम किया है। इस फिल्म से यह काफी मशहूर भी हुए थे।

विजय राज

शायद आप लोगों को इस अभिनेता की पहचान बताने की आवश्यकता नहीं है, विजय राज एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के बलबूते पर अच्छा मुकाम हासिल किया था। यह टैलेंटेड अभिनेता माने गए हैं और इन्होंने अपने टैलेंट को कई अवसरों पर अलग-अलग प्रकार से साबित कर दिखाया है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया था। इन्होंने रन. गली ब्वॉय। ड्रीम गर्ल समेत कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है, परंतु जिसके यह हकदार थे, वैसी इनको पहचान नहीं मिल पाई।

अरशद वारसी

अरशद वारसी को प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक माना जाता है। इन्होंने फिल्म “मुन्ना भाई एमबीबीएस” में सर्किट का किरदार निभाया है और अपने इस किरदार से लोगों के बीच उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की है। शायद ही लोग इनको भुला पाएं।

मोहम्मद जीशान अयूब

अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते पर लोगों का दिल जीत लिया था। यह अपने करैक्टर को बखूबी तरीके से निभाना जानते थे। इनके अभिनय की वजह से लोग इनका सम्मान भी करते हैं, परंतु इतने प्रतिभाशाली अभिनेता होने के बावजूद भी इनको पहचान नहीं मिल पाई। इन्होंने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, रांझणा, रईस, जीरो जैसी फिल्मों में काम किया है।

दीपक डोबरियाल

अगर आपने फिल्म “तनु वेड्स मनु” देखी होगी तो इस फिल्म के अंदर दीपक डोबरियाल ने पप्पी जी का किरदार निभाया है। इस नाम से यह काफी मशहूर भी हुए थे। इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दीपक डोबरियाल ने अपने कैरेक्टर्स के साथ कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट किए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि भले ही दुनिया सोचती हो कि वह फिल्म में सेकंड या थर्ड लीड है, परंतु वह खुद को लीड के रूप में ही देखते हैं। भले ही फिल्म के अंदर उनका एक छोटा सा सीन हो, परंतु वह ऐसा होना चाहिए जो दर्शकों बीच में अपना प्रभाव छोड़ पाएं।

Related Articles

Back to top button