बॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत ही नहीं बल्कि अक्षय के साथ भी हुई थी ऐसी हरकत, खिलाड़ी कुमार ने खुद किया खुलासा

टीवी इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री तक का सफ़र तय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका अचानक से जाना देशभर को शोक में डाल गया है. 34 वर्षीय सुशांत सिंह ने बीते रविवार को मुंबई के बांद्रा के फ्लैट में फांसी लगा कर जान दे दी थी. पुलिस के अनुसार वह पिछले 6 महीने से अवसाद का शिकार थे. उन्होंने खुदखुशी के खुश समय पहले भी डिप्रेशन की दवाई ली थी. हालाँकि उनके इस कदम के पीछे क्या कारण था, यह अभी तक साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सक्ता लेकिन इस बात का ताल्लुक अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे ‘नेपोटिज्म’ से जोड़ा जा रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत के चले जाने से बॉलीवुड को भी बड़ा झटका लगा है जिसके बाद सभी एक्टर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हाल ही में इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने सुशांत को लेकर एक विडियो पोस्ट किया था जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ. इस विडियो में कंगना ने बॉलीवुड की पोल खोलते हुए कहा था कि यह इंडस्ट्री उभरते सितारों को आगे बढने का मौका नहीं देती जिसके चलते सुशांत जैसे कईं कलाकार अवसाद का शिकार बन जाते हैं. अब कंगना के बेबाक बयान के बाद खिलाड़ी कुमार ने भी अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

खिलाडी कुमार उर्फ़ अक्षय कुमार का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत ही केवल ऐसे कलाकार नहीं हैं जिनके साथ इंडस्ट्री में नाइंसाफी की गई. बल्कि वह खुद भी इन सब चीजों से गुज़र चुके हैं और आगे बढ़े हैं. अक्षय ने कहा कि वह फिल्म डायरेक्टर भी थे और फिल्म बना भी लेते थे लेकिन उन्हें उस फिल्म को रिलीज़ करने का स्लॉट नहीं दिया जाता था.

दरअसल, बड़े बड़े फिल्म निर्माता चाहते हैं कि उनकी फिल्मों को ग्रैंड ओपनिंग मिले इसलिए वह होली, दिवाली, ईद आदि जैसे त्योहारों पर अपनी फिल्म रिलीज़ करते हैं. लेकिन अक्षय के अनुसार वह जब भी अपनी फिल्म त्योहारों के ख़ास मौके पर रिलीज़ करने की सोचते थे तो कोई बड़ा प्रोडक्शन हाउस स्क्रीनिंग बुक कर लेता था जिसके चलते उन्हें अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट पोस्टपोन करनी पडती थी.

अक्षय ने बताया कि उनकी फिल्में बड़ी मुश्किल से स्क्रीन पर पहुंचा करती थी. ऐसे कठिन समय में भी उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे. अब समय ऐसा है कि अक्षय बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके हैं. उनकी लगभग हर फिल्म 100 करोड़ रूपये की कमाई कर रही है. बता दें कि अक्षय ने सुशांत सिंह राजपूत के फांसी लगाने के कदम को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक विडियो साझा किया था. इस विडियो में उहोने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और सबको सीख दी कि उनकी तरह यदि हम मेहनत करते रहेंगे तो एक ना एक दिन हमारी मेहनत सफल जरुर होगी.

Related Articles

Back to top button