विशेष

वायरल बॉय प्रदीप मेहरा के कायल हुए आनंद महिंद्रा, 19 साल के युवक के डेडिकेशन को किया सलाम

दिन में नौकरी, रात को 10Km दौड़ने वाले इस युवक के फैन हुए आनंद महिंद्रा, तारीफ में कही ये बातें

 

सोशल मीडिया के इस दौर में कौन और कब लाइमलाइट में आ जाए कोई नहीं जानता। आए दिन सोशल मीडिया पर दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच नोएडा की सड़कों पर रात में दौड़ लगाने वाले एक 19 साल के युवक का वीडियो इन दिनों आग की तरह फैल रहा है और आम जनता से लेकर हर कोई इस युवक की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है।

वहीं मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी इस युवक के कायल हो गए हैं। वह इस युवक की तारीफ करते हुए खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने युवक को आत्मनिर्भर बताया।

pradeep mehra

युवक की तारीफ में आनंद महिंद्रा ने कही ये बातें
दरअसल, इस वीडियो को फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने शेयर किया था जिसमें एक युवक नोएडा की सड़कों पर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लगातार दौड़ रहा है।

इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा को टैग किया और उनसे पूछा कि क्या किसी तरह से युवक की मदद की जा सकती है। यूजर लिखता है कि, “इस लड़के का अतुलनीय समर्पण। आनंद महिन्द्रा सर हम इस लड़के की मदद कर सकते हैं। इस लड़के के उत्कृष्ट समर्पण से वास्तव में प्रेरित हूं।”

इस पर आनंद महिंद्रा ने री ट्वीट करते हुए जवाब में लिखा कि, “यह वाकई में प्रेरक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेरा मंडे मोटिवेशन क्या है? ये फैक्ट कि वह कितना इंडीपेंडेंट है और राइड के ऑफर को मना कर रहा है। उसे किसी की मदद नहीं चाहिए। वह आत्मनिर्भर है!”

McDonald’s में नौकरी करता है युवक

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रदीप मेहरा लगातार दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जब कार में बैठे शख्स ने उनसे पूछा कि वह क्या काम करता है? तो उसने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-16 में स्थित McDonald’s में काम करता है और उसे आर्मी में जाना है। लेकिन नौकरी के कारण दिन में टाइम नहीं मिल पाता है, इसलिए वह नोएडा सेक्टर-16 से 10 किलोमीटर दूर अपने घर दौड़कर ही जाता है।

 

अस्पताल में भर्ती है प्रदीप मेहरा की मां

युवक को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि उसकी मां अस्पताल में भर्ती है और वह अपने भाई के साथ नोएडा में रुका हुआ है और नौकरी कर रहा है। प्रदीप ने बताया कि वह सुबह 8:00 बजे नौकरी पर निकल जाते हैं वहीं उनका भाई नाइट शिफ्ट में नौकरी करता है।

ऐसे में प्रदीप को घर पहुंच कर खाना भी बनाना रहता है, इसलिए वह दौड़ लगाकर जल्दी घर पहुंच जाते हैं जिससे समय भी बच जाता है और उसकी आर्मी की प्रैक्टिस भी हो जाती है। बता दे सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हर कोई कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

pradeep mehra

वही बात करें आनंद महिंद्रा के बारे में तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन वह इसी तरह के दिलचस्पी वीडियो शेयर करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button