बॉलीवुड

Forbes List : अक्षय-अनुष्का-ऋतिक समेत इन स्टार्स ने छोड़ी छाप, बने सबसे प्रभावशाली सेलेब्स

फ़ोर्ब्स एशिया द्वारा हाल ही में 100 सबसे प्रभावशाली सेलेब्स की सूची जारी की गई है. इस सूची में बॉलीवुड कलाकारों का जलवा देखने को मिला है. इस सूची में भारतीय सिनेमा इतिहास के सबसे बड़े नायक यानी कि ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार और दमदार अभिनेता शाहरुख़ खान समेत अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने जगह बनाई है. महिला सेलेब्स में मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी शामिल रही हैं.

ये 10 भारतीय रहे सूची में शामिल…

फ़ोर्ब्स एशिया की 100 सबसे प्रभावशाली सेलेब्स की सूची में 10 भारतीय कलाकारों ने अपना स्थान बनाया है. इस सूची में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, कटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, अनुष्‍का शर्मा, माधुरी दीक्षित, श्रेया घोषाल और बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने भी जगह बनाई है. ये सभी सितारे 2020 में सोशल मीडिया पर सबसे अधिक प्रभावशाली रहे हैं.

लॉकडाउन का मिला फ़ायदा…

गौरतलब है कि इस साल देश-दुनिया ने कोरोना जैसी जानलेवा महामारी का सामना किया है और लगातार किया जा रहा है. ऐसे में लॉक डाउन ने देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी थी. लॉक डाउन के चलते सेलेब्स ने भी अपना पूरा समय अपने घर पर ही बिताया और इस दौरान कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने तमाम फैंस का मनोरंजन किया.

कई कलाकारों ने अपने फैंस का इस तरह से सोशल मीडिया के माध्यम से मनोरंजन किया कि वे एशिया फ़ोर्ब्स की सोशल मीडिया पर इस साल अबसे अधिक प्रभावशाली रहने वाले कलाकारों की सूची में शामिल हो गए है. इन कलाकारों ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में जानकारी देने के साथ ही अपने फैंस को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया.

अनुष्का शर्मा रही सबसे अधिक चर्चित…

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा अनुष्का शर्मा फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खासी सुर्ख़ियों में हैं. इस साल ख़ास अंदाज में उन्होंने और उनके पति विराट कोहली ने अपने जल्द माता-पिता बनने की जानकारी साझा की थी. दोनों कलाकारों ने अगस्त में अपनी एक तस्वीर साझा कर बताया था कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. अनुष्का के साथ ही विराट भी तब से लेकर अब तक लगातार सुर्ख़ियों में हैं.

करोड़ों में हैं भारतीय कलाकारों की फैन फॉलोइंग..

इस सूची में जगह बनाने वाले कलाकारों की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ 40 लाख (24 मिलियन) और ट्विटर पर 4 करोड़ 40 लाख (44 मिलियन) से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वहीं अभिनेता रणवीर सिंह के इंस्‍टाग्राम पर 34 और ट्विटर पर 13.8 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं.

जबकि सुपरस्टार अक्षय कुमार को इंस्टाग्राम पर 4 करोड़ 74 लाख (4.74 मिलियन) और ट्विटर पर 4 कार्ड (40 मिलियन) लोग फॉलो करते हैं. वहीं ऋतिक रोशन के इंस्‍टाग्राम पर 33 और ट्व‍िटर पर 30 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. गायिका नेहा कक्कड़ की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 करोड़ (49.9 मिलियन) लोग फॉलो करते हैं और ट्विटर पर उनके 1 मिलियन यानी कि 10 लाख फ़ॉलोअर्स है.

कमाई के मामले में अक्षय कुमार अव्वल..

बता दें कि इससे पहले फ़ोर्ब्स द्वारा दुनिया के 10 सबसे अधिक कमाई करने वाले कलाकारों की भी सूची जारी की गई थी. इस सूची में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इकलौते भारतीय थे. अक्षय कुमार इस लिस्ट में छठे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहे थे और उनकी कुल कमाई 362 करोड़ रुपये (48 मिलियन डॉलर) थी.

जबकि इस सूची में पहला स्थान हॉलीवुड की दुनिया के मशहूर अभिनेता ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक का रहा था.

उन्होंने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक एक साल में 87.5 मिलियन डॉलर (1402 करोड़ रुपये) की कमाई की थी.

Related Articles

Back to top button