बॉलीवुड

पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ बड़ा हादसा, सीढ़ियों से गिरने के दौरान कोहनी-पसलियां टूटी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल के फैंस के लिए दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल गुरुवार सुबह एक हादसे का शिकार हो गए जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज किया गया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जुबिन नौटियाल एक इमारत की सीढ़ियों से गिर गए जिसके बाद उनकी कोहनी और पसली टूट गई। इस दौरान उन्हें सिर में भी गंभीर चोट आई है जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।

अब कैसी है सिंगर की हालत?

jubin nautiyal

रिपोर्ट की माने तो डॉक्टरों ने जुबीन को अपने दाएं हाथ का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा है। कहा जा रहा है कि अब जुबिन के हालत पहले से बेहतर है। इलाज के बाद वह अपने घर के लिए भी निकल गए हैं। लेकिन अभी फिलहाल डॉक्टर ने जुबिन को केवल बेड रेस्ट के लिए बोला है। सिंगर को अपने दाएं हाथ का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। बता दें, इन दिनों जुबिन नौटियाल ‘तू सामने आए’ और ‘मानिके’ जैसे गानों के लिए तारीफें बटोर रहे थे।

इसके अलावा हाल ही में वह दुबई में एक लाइव कॉन्सर्ट कर के आए थे जिसके बारे में उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा था कि, “दुबई की जनता के सामने परफॉर्म करने का अलग ही अनुभव होता है। मैं यहां परफॉर्म करने के लिए हमेशा उत्साहित रहता हूं और अपने फैन्स का मनोरंजन करता रहूंगा। कुछ दिनों में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और मुझे जश्न की शुरुआत करने के लिए संगीत से ज्यादा बेहतर कुछ नहीं लगता।”

जब जुबिन को गिरफ्तार करने की उठी थी मांग

बता दें, जुबिन नौटियाल ने अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री बड़ा मुकाम हासिल किया है। अब तक वह ‘लुट गए हम’, ‘हमनवा मेरे’, ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’, ‘तुम ही आना’ और ‘रात लंबिया लंबिया’ जैसे कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। इससे पहले जुबिन का नाम उस दौरान काफी सुर्ख़ियों में रहा था जब लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी।

jubin nautiyal

दरअसल, उनका एक शो में यूएस में था और इसका ऑर्गेनाइजर पर खालिस्तानी होने के आरोप लग रहे थे। ऐसे में लोगों ने जुबिन को एंटी नेशनल तक कहने लग गए थे। इस दौरान जुबिन ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि, “मैं उन लोगों को नहीं जानता हूं,  हमने अगस्त में शो कैंसिल कर दिया था।

कॉन्ट्रैक्ट मेरे मैनेजमेंट और हरजिंदर सिंह नाम के प्रमोटर के बीच था। मुझे नहीं पता कैसे ये सब इस अंजाम तक पहुंचा। मेरी मां डिप्रेशन में हैं। इससे ज्यादा मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। पेड ट्विटर थ्रेड से ये खबरें बनाई गईं, किसी ने भी एक बार मुझसे पूछने की जहमत नहीं उठाई।”

Related Articles

Back to top button