विशेष

ये हैं देश के 10 सबसे युवा IAS अधिकारी, 21-22 की उम्र में UPSC पास कर बने ऑफिसर

अगर इंसान चाहे तो सब कुछ संभव है और हर लक्ष्य को हासिल कर सकता है। लक्ष्य को पाने की ललक इंसान को हर मुश्किल से लड़ जाने की ताकत देती है। जब ठान लिया जाए तो हर मुश्किल आसान और हर कठिनाई छोटी लगने लगती है। हम आपको आज हमारे देश के कुछ ऐसे ही युवाओं की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपने लक्ष्य को पाने के लिए जीतोड़ मेहनत करना शुरू कर दी और आख़िरकार वह UPSC परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बन गए।

अंसार अहमद शेख

सबसे युवा अफसरों की सूची में सबसे पहला नाम अंसार अहमद शेख का है। इन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में ये परीक्षा पास की। ये भारत के सबसे युवा आईएएस ऑफिसर हैं। शेख ने देश की यूपीएससी परीक्षा में 371वीं रैंक हासिल की। अंसार के पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे और मां खेती में मजदूरी करती थी। उन्होंने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया और आज देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।

मुकुंद कुमार झा

बिहार के मधुबनी जिले के किसान परिवार में जन्मे मुकुंद कुमार झा 22 साल की उम्र में पहले अटेंप्ट में ही 54वीं रैंक हासिल कर परीक्षा पास की और आईएएस बन गए। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर सिमित संसाधनों में ही तैयारी की थी। मुकुंद ने पहली बार 2019 में प्रीलिम्स दिया और पहले ही अटेम्प में उन्होंने परीक्षा पास कर ली।

सिमी करन

ओडिशा की रहने वाली सिमी करन ने अपने सपनों को पंख देते हुए महज 22 साल की उम्र में 31वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की। उन्होंने इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से पढ़ाई की है। अब वह सिविल सर्विस परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बन गईं।

स्मिता सभरवाल

स्मिता सभरवाल अपनी उम्र की सबसे लोकप्रिय आईएएस ऑफिसर में से एक हैं। सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से कॉमर्स ग्रेजुएट, स्मिता ने 22 वर्ष की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की। वह यूपीएससी सीएसई 2000 में अखिल भारतीय स्तर पर चौथी रैंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की। वह सबसे लोकप्रिय रूप आईएएस ऑफिसर के रूप में जानी जाती हैं।

प्रदीप सिंह

इंदौर के रहने वाले प्रदीप सिंह भी 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा 2019 में 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस बने थे। फिलहाल प्रदीप सिंह भारजीय राजस्व सेवा (IRS) में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर कार्यरत हैं।

रोमन सैनी

राजस्थान के जयपुर के रहने वाले रोमन सैनी ने साल 2013 में 18वीं रैंक पर यूपीएससी परीक्षा पास की थी। रोमन सैनी भी 22 साल की उम्र में आईएएस बने। फिर इन्हें मध्य प्रदेश के जबलपुर में सहायक कलेक्टर का पद दिया गया, मगर इन्होंने सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को ऑनलाइन कोचिंग देने के लिए आईएएस की नौकरी छोड़ दी और अनएकेडमी नाम से कोचिंग संस्था शुरू की।

टीना डाबी

सबसे कम उम्र में यूपीएससी पास करने वाले युवाओं में टीना डाबी का नाम भी शामिल है। टीना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। 2015 में टीना डाबी UPSC की ऑल इंडिया टॉपर थीं। उन्होंने 20 साल की उम्र में ग्रैजुशन किया और 2 साल तैयारी के बाद IAS बनीं। टीना ने रिजल्ट के बाद बताया था कि बचपन से उसे न्यूज पेपर पढऩे की आदत थी, जिससे परीक्षा में काफी मदद मिली।

अनन्या सिंह

आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह ने 2019 में सिविल सेवा परीक्षा क्वालीफाई किया।अनन्या सिंह केवल 22 साल की थी जब उसने यह परीक्षा पास की थी। अनन्या हमेशा अपने बैच की टॉपर रही हैं, चाहे वह उनका हाई स्कूल हो या हायर सेकेंडरी। उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई की और इकॉनमी में ग्रेजुएशन किया।

अंकुर गर्ग

यूपीएससी 2002 टॉपर का नाम अंकुर गर्ग है। इन्होंने भी आईएएस बनने का गौरव महज 22 साल की उम्र में प्राप्त किया। अंकुर आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हैं। प्रतिष्ठत हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से वह दो वर्षीय मास्टर कोर्स भी कर चुके हैं। अंकुर के पिता डॉ. के.सी. गर्ग प्लास्टिक सर्जन हैं। परिवार पटियाला का रहने वाला है।

स्वाति मीणा

सबसे युवा अफसरों की लिस्ट में स्वाति मीणा का नाम भी सामने आता है। जब उन्‍होंने यह एग्‍जाम पास किया तो स्वाति महज 22 साल की थीं। उन्होंने 260 वीं रैक में सफलता पाई थी। स्वाति ने यूपीएसी एग्जाम को पास करने से पहले बिजनेस करने की सोची थी। उन्होंने एक पेट्रोल पम्प शुरू किया था लेकिन पैरेंट्स को लड़कियों के लिए ये एक मुश्किल काम लगा। फिर बाद में वो सिविल सेवा में आने का फैसला किया और कम उम्र में ही सफलता हासिल की।

Related Articles

Back to top button