बॉलीवुड

अपने पिता को नफ़रत भरी निगाहों से देखते थे ज़ावेद जाफ़री, राजनाथ सिंह ने बंद कर दी थी बोलती

ज़ावेद जाफ़री बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं. जावेद जाफरी के पिता जगदीप हिंदी सिनेमा के एक मशहूर अभिनेता और एक बेहतरीन कॉमेडियन थे. जबकि अब ज़ावेद का बेटा मीजान जाफरी भी इंडस्ट्री में उतर चुका है. जावेद जाफरी के खाते में यूं तो कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं आई है, हालांकि उन्हें जो भी रोल मिला उससे वे दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.

बॉलीवुड में हमेशा से ही जावेद जाफ़री ने सपोर्टिंग रोल्स किए हैं. जावेद ने बॉलीवुड के साथ ही टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है. 4 दिसंबर 1963 को जन्मे जावेद जाफरी अपने पिता की तरह तो इंडस्ट्री में नाम नहीं कमा सके, हालांकि उन्होंने काम के लिए कभी अपने पिता के नाम का सहरी भी नहीं लिया. पिता-पुत्र की जोड़ी का एक किस्सा भी बड़ा मशहूर है, जब जावेद अपने पिता से असल जिंदगी में बहुत नफरत करने लगे थे.

ज़ावेद के अपने पिता जगदीप से रिश्ते कुछ समय बेहद खराब रहे हैं और इसका अंजाम यह हुआ कि जावेद जाफरी अपने पिता से बहुत ही नफ़रत करने लगे थे. जगदीप की एक बहुत ही बुरी लत के चलते जावेद अपने पिता जगदीप से बात भी नहीं करते थे. तो आइए आखिर जानते हैं आखिर ऐस क्या था जिसकी वजह से पिता-पुत्र के रिश्ते में खटास पैदा हो गई थी.

दरअसल, बात यह है कि अपने समय के मशहूर कलाकार रहे जगदीप शराब के आदी हुआ करते थे. शराब के साथ ही जगदीप को जुआ खेलने की भी बहुत ही बुरी लत ने जकड़ लिया था. जावेद जाफ़री को जब अपने पिता की यह बात पता चली तो वे अपने पिता से काफी नाराज हो गए थे. जावेद ने अपने पिता को बहुत समझाया, लेकिन जगदीप इस बुरी लत को नहीं छोड़ पा रहे थे.

धीरे-धीरे जावेद पिता की इन लतों की वजह से काफी परेशान रहने लगे और यहीं वो कारण रहा कि पिता-पुत्र के रिश्ते में दरार पैदा हो गई. अब जावेद की पिता के प्रति नाराजगी नफ़रत में बदल गई थी. हालांकि कुछ सालों के बाद सब कुछ ठीक हो गया और पिता-पुत्र का रिश्ता पहली की तरह हो गया.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी..

बेशक जावेद जाफ़री अपने अभिनय से कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ सके हो हालांकि इसके बाहर वे काफी फेमस रहे हैं. अभिनेता के साथ ही उन्हें वॉइस ओवर आर्टिस्ट, डांसर और कॉमेडियन के रूप में भी जाना जाता है. वे अपनी आवाज से लोगों को रिझाने में माहिर हैं. मिकी माउस से लेकर गूफी और डॉन कारनेज सहित इंटरनेशल कार्टून्स के लिए वे अपनी आवाज भी डब कर चुके हैं.

राजनीति में भी आजमाया हाथ, भारी पड़े थे राजनाथ…

अक्सर देखने में आता है कि किसी बड़े चुनाव ख़ासकर लोकसभा चुनाव के समय कई सितारे राजनीति में एंट्री करते हैं या वे चुनाव लड़ते हैं. अभिनेता जावेद जाफरी के साथ भी ऐसा ही हुआ था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जावेद जाफरी ने चुनावी मैदान में उतरने का फ़ैसला लिया और उन्हें आम आदमी पार्टी ने लखनऊ से टिकट दे दिया.

लखनऊ से वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में थे और यहां से ज़ावेद जाफरी ने राजनाथ सिंह को चुनौती दे डाली थी. लेकिन उनका यह दांव उन पर ही भारी पड़ गया था. राजनाथ सिंह के हाथों इस चुनाव में जावेद जाफरी को बहुत ही बुरी हार का सामना करना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button