अजब ग़जब

पेड़ पर चढ़कर बंदर ने कर दी 500 के नोटों की बारिश, मिनटों में लोग लूटकर ले गए 50 हजार रुपए

एक बबूल के पेड़ से अचानक से 500 रुपए के नोटों की बारिश होने लगी। पेड़ से 500 के नोट गिरते देख लोग हैरान हो गए। वहीं जब लोगों ने पेड़ पर देखा तो ये पैसे एक बंदर गिरा रहा था। बिना देरी किए लोगों ने पैसे लूटना शुरू कर दिए। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने लगी। ये घटना उत्तर प्रदेश राज्य की है।

पुलिस के अनुसार बबूल के पेड़ के पास ही एक गाड़ी खड़ी थी। जिसमें पैसे रखे हुए थे। बंदर ने गाड़ी से पैसों की एक गड्डी निकाली और पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद बंदर ने पैसे गिरना शुरू कर दिए। पास में ही कुछ महिलाएं मौजूद थी। जिन्होंने आकर पैसे लूटना शुरू कर दिए। थोड़ी देर में यहां ओर भीड़ जमा हो गई और लोग सारे पैसे लूटकर चले गए और बंदर भी वहां से भाग गया।

पुलिस के अनुसार ये पैसे राकेश नामक व्यक्ति के थे। ये व्यक्ति सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे कार लेकर तहसील आया था। गाड़ी में पांच लाख रुपए रखे थे। जैतपुर के चौबेपुरा गांव के राकेश पुत्र तुलसीराम ने हाल ही में खेत खरीदा था और इसी काम के चलते तहसील में वकील के पास आया था। तहसील के पास में ही महिला अस्पताल परिसर है। जहां पर राकेश ने एक बबूल के पेड़ के नीचे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। हालांकि जल्दबाजी में राकेश अपनी गाड़ी का एक शीशा खुला छोड़ गया।

गाड़ी के अंदर एक झोला रखा था और इस झोले में पांच लाख रुपए थे। बंदर गाड़ी के अंदर घुस गया और उसने गाड़ी में रखे झोले को अच्छे से खोला और उसमें रखे पैसे गाड़ी में फैला दिए। इसके बाद बंदर एक गड्डी को लेकर गाड़ी से निकल गया। जो कि 50 हजार रुपए की गड्डी थी। गड्डी लेकर बंदर बबूल के पेड़ पर चढ़ गया और पैसे फेंकने लगा। बंदर बार-बार डाल बदलकर पैसे उझालने लगा। ऐसा तब तक चला जब तक कि पूरी गड्डी खत्म नहीं हो गई।

मौके पर मौजूद ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि बबूल के पेड़ की डालियों पर उछलकूद कर रहे बंदर के हाथ से नोट गिरने लगे। पास में बैठी महिलाओं ने नोट बटोरने शुरू कर दिए। मौके पर और भी लोग आ गए। नोटों के चक्कर में भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरी गड्डी खत्म हो चुकी थी। लोग नोट लेकर जा रहे थे। पुलिस को लोगों ने बताया कि नोट बंदर ने फेंके हैं। पुलिस बंदर को देखने के लिए पेड़ के नजदीक गए तो बंदर भाग गया।

वहीं राकेश तहसील से लौटा तो देखा की कार में नोट बिखरे हुए हैं। उसने गिनती की तो एक गड्डी कम मिली। उसने वहां पर मौजूद पुलिसवालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि बंदर एक गड्डी ले गया था और उसने पेड़ पर चढ़कर पैसे गिराना शुरू कर दिए। राकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी गाड़ी में कुल पांच लाख थे। जिसमें से 50 हजार रुपए कम हैं। पुलिसवालों ने राकेश को समझाया कि शुक्र मनाओ, 4.50 लाख रुपए बच गए। अगर बंदर पूरा झोला ले जाता तो पांच लाख का नुकसान हो जाता।

इंस्पेक्टर विनोद कुमार पवार ने इस घटना के बारे में बताया कि बंदर कार की खुली खिड़की से नोट की गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ा था। उसने नोट नीचे गिराना शुरू कर दिए। वहां पर मौजूद लोग पैसे जमा करने लगे। समय पर सूचना मिल गई, वरना काफी नुकसान हो सकता था।

Related Articles

Back to top button