विशेष

IAS ऑफिसर नूपुर की कहानी, 5 बार फ़ैल होने के बाद 11 वीं रैंक के साथ की UPSC परीक्षा पास

दिल्ली की नूपुर गोयल ने UPSC सिविल सेवा 2019 परीक्षा में 11 वां स्थान हासिल किया है। नूपुर गोयल का सपना IAS अधिकारी बनने का था और इन्होंने ये सफलता 6 वें अटेम्प्ट में हासिल की है। नूपुर के अनुसार उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी आसानी से नहीं मिली। नूपुर ने बस हार नहीं मानी और अपनी मेहनत जारी रखी।

नूपुर गोयल दिल्ली में अपने माता पिता और छोटे भाई के साथ रहती हैं। इनके पिता एक व्यवसायी हैं और मां घर को संभालती हैं। नूपुर गोयल ने DTU दिल्ली से B.Tech. की डिग्री हासिल की है और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में MA की डिग्री भी प्राप्त की है। नूपुर के अनुसार जब वो कॉलेज के आखिरी साल में थी, तब उन्होंने UPSC सिविल सेवा के बारे में सोचा।

नूपूर ने इस बारे में अपने कॉलेज के सीनियर्स और फैकल्टी से बात की और उनसे UPSC सिविल सेवा परीक्षा के बारे में जानकारी ली। नूपुर के अनुसार उन्होंने सिविल सेवक की तैयारी के चलते कॉलेज के प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा भी नहीं।नूपुर ने साल 2014 में अपना पहला UPSC सिविल सेवा अटेम्प्ट किया और इंटरव्यू स्टेज तक पहुंची भी गई। लेकिन फाइनल कट ऑफ में उनका सिलेक्शन नहीं हो सका।

पहली असफलता से नूपुर ने हार नहीं मानी और अगले अटेम्प्ट की तैयारी में लग गई। लेकिन दूसरे अटेम्प्ट में नूपुर प्रीलिम्स तक पास नहीं कर पाईं। साल 2016 में नूपुर ने तीसरी बार UPSC का अटेम्प्ट दिया और इंटरव्यू स्टेज तक पहुंच भी गई। लेकिन उनका फाइनल सिलेक्शन नहीं हो सका।

नूपुर ने चौथी बार फिर से पेपर दिया। लेकिन वो प्रीलिम्स पास नहीं कर पाई। पांचवी बार भी नूपुर को सफलता नहीं मिली। हालांकि इसी बीच साल 2017 में नूपुर ने IB की परीक्षा दी और साल 2019 में उन्हें IB अफसर की नौकरी मिल गई। लेकिन नूपुर ने IAS बनने का सपना नहीं छोड़ा और साल 2019 में 6 अटेम्प्ट किया। इस अटेम्प्ट में नूपुर की मेहनत काम आई और इन्होंने 11 वीं रैंक हासिल की। जिसके साथ ही ये IAS ऑफिसर बन गई। नूपुर के अनुसार मेहनत की वजह से ही उनका सपना सच हो सका।

जो लोग IAS अफरस बनने का सपना देखते हैं उनको नूपुर सलाह देती हैं कि प्रीलिम्स परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर सोल्व करें। ज़्यादा से ज़्यादा लिखने का अभ्यास करें और निबंध अच्छे से लिखें। अगर अच्छे से मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।

Related Articles

Back to top button