बॉलीवुड

दीया और बाती हम जैसे पॉपुलर शो से खूब नाम कमाने के बाद ये अभिनेता अब गांव जाकर कर रहा ये काम!

फिल्मों के बाद आए दिन दर्शकों का मनोरंजन करने का सबसे बढ़िया और आसान साधन टेलीविजन धारावाहिक हैं। जिसके जरिए ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन होता है बल्कि सीरियल्स देखने के बाद उनके दिन भर की थकान भी खत्म होती है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम’ फेम अभिनेता अनस राशिद के बारे में खास।

जो इस धारावाहिक में सूरज राठी का किरदार निभाकर घर-घर में खूब मशहूर हुआ। बता दें कि 31 अगस्त को अनस राशिद ने अपना 40 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अपने अभिनय और स्टाइल से सबको दीवाना बनाने वाले अनस राशिद इन दिनों लाइमलाइट से दूर अपने गांव में खास वक्त बिता रहे हैं।

दिया और बाती से मिली पहचान

टेलीविजन इंडस्ट्री के टॉप स्टार अनस राशिद ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2007 में स्टार प्लस के सुपरहिट धारावाहिक ‘कहीं तो होगा’ से की। इस धारावाहिक में वो कार्तिक आहलूवालिया का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इसके अलावा अनस राशिद ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘ऐसे करो ना वादा’, ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ जैसे कई धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाते हुए भी नजर आ चुके हैं। उनके हर किरदार को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया। पॉपुलर धारावाहिक ‘दीया और बाती हम’ से अनस राशिद को घर-घर में अलग पहचान मिली। अगर देखा जाए तो इसी धारावाहिक के कारण अनस राशिद की टीवी जगत में किस्मत चमकी।

जन्म और परिवार

बता दें कि अनस का जन्म साल 1980 में पंजाब के मलेरकोटला में हुआ और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एक उर्दू मीडियम स्कूल से की। इसके बाद अनस ने मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर किया। आपको जानकर हैरानी होगी की अनस उर्दू, अरबी और फारसी भाषाओं में भी माहिर हैं। यही नही बल्कि अनस एक प्रशिक्षित गायक भी हैं।

वहीं अनस के कजन मोहम्मद नजीम और हबीब भी टीवी अभिनेता हैं। अनस साल 2004 में मिस्टर पंजाब का टाइटल जीतकर ही टीवी जगत की सीढ़ी चढ़े थे।

निजी जिंदगी

शायद ही आपमें से कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि अनस राशिद ने खुद से 14 साल छोटी हिना इकबाल के साथ निकाह किया। दोनों का निकाह पंजाब के लुधियाना में हुआ था। शादी के दौरान अनस ने उम्र के फासले को लेकर कहा था, ‘मैंने हिना से उम्र के बारे में पूछा था तो उनका कहना था कि मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं, मैं 24 साल की हूं तो क्या हुआ। उम्र मायने नहीं रखता हैं। उनकी सिस्टर और उनका कहना था कि मैं महज 26 साल का लगता हूं।’ पिछले साल यानी 2019 में वह एक बेटी के पिता भी बने थे। बता दें कि टीवी लाइमलाइच से दूर अनस अपने गांव मालेरकोटला में खेती कर रहे हैं।

एक इंटरव्यू में अनस ने बताया था कि अभिनय से पांच साल का ब्रेक लेने के बाद से ही वह पेशेवर किसान बन गए हैं। खास बात तो यह है कि उन्हें खेती करना बेहद पसंद है जिसमें उनका  परिवार भी उनकी बड़ी मदद करता है।

बॉलीवुड से जुड़ी हर जानकारी जानने के लिए इंडिया फीड्स के साथ जुड़ें रहें।

Related Articles

Back to top button