विशेष

दिल्ली में दिखी एलियन की स्पेस शिप? सच्चाई सामने आते ही बड़ी लोगों के दिलों की धड़कन 

UFO के बारे में आप ने कभी सुना है? इसे हिंदी में उड़न तस्करी भी कहा जाता है। अक्सर एलियन से जुड़ी फिल्मों में UFO को दिखाया जाता है। यह एक तरह से एलियन की स्पेस शिप होती है। इसमें एलियन दूसरे ग्रह से धरती पर आते हैं। वैसे फिल्मों के अलावा भी कई लोगों ने रियल लाइफ में उड़न तस्करी के दिखने के दावे किए हैं। हालांकि यह सभी दावे अक्सर झूठे ही साबित होते हैं। जिन्हें लोग उड़न तस्करी समझते हैं वह असल में कुछ और ही निकलती है।

दिल्ली में दिखी एलियन की स्पेस शिप?

हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने आसमान में उड़न तस्करी देखने का दावा किया। हालांकि जब इस मामले की तह तक गया तो एक ऐसी बात सामने आई इसे सुनकर सारे दिल्लीवासी और पूरा देश हंसने लगा। हालांकि इसके साथ-साथ एक जनता का गहरा विषय भी सबके सामने आया। दरअसल शख्स जिसे एलियन की उड़न तस्करी समझ रहा था वह असल में पानी की टंकी निकली।

हुआ यह कि दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण हद से ज्यादा हो रहा है। यहां प्रदूषण की वजह से इतनी ज्यादा धुंध छाई हुई है कि ठीक से देख पाना भी मुश्किल हो रहा है। आसमान भी साफ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में शख्स को पानी की टंकी का टावर किसी एलियन की स्पेस शिप जैसा लगा। उसने यह बात अपने दोस्त को व्हाट्सएप पर बताई। अब इसका एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। लोग इस मजेदार घटना को देखकर खूब चटकारे ले रहे हैं।

वायु प्रदूषण से दिल्ली की हालत बेहद खराब

बताते चलें कि सोमवार के दिन दिल्ली में वायु प्रदूषण की क्वालिटी बहुत ही खराब रही। दिल्ली का AQI 354 रहा, जबकि नोएडा का AQI 328 दर्ज हुआ। वहीं ग़ाज़ियाबाद में AQI का स्तर 304 रहा। बताते चलें कि दिवाली के बाद से दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण (air pollution) देखने को मिला है। खेत में आग, पराली जलाने और प्रतिकूल मौसम के चलते यहां प्रदूषण लेवल आपातकालीन” स्थित की ओर जा रहा है।

वैसे सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि बेगूसराय (बिहार), बल्लभगढ़ (हरियाणा), फरीदाबाद (हरियाणा), कैथल (हरियाणा), गुरुग्राम (हरियाणा) और ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के शहर भी सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों शामिल हुए। यदि आप भी इन शहरों में रहते हैं तो मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले।

Related Articles

Back to top button