बॉलीवुड

सुशांत केस को CBI जांच की अनुमति मिलने पर बॉलीवुड सितारों ने जताई खुशी, जानिए किसने क्या कहा

आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, अब वह इंतजार खत्म हो चुका है। जी हां, सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज ही एक बड़ा फैसला दिया है। सुशांत केस की सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दिखा दी है। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुशांत के परिवार के लोगों और फैंस की दुआ कबूल हो चुकी है। आज सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस का फैसला सुनाते हुए कहा है कि इस केस की सीबीआई जांच होगी।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए इस फैसले से सुशांत के परिजनों को अब न्याय मिलने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रहा है। लोगों का ऐसा कहना है कि यह पूरे देश की जीत है, न्याय की जीत है, सुशांत सिंह राजपूत की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि मुंबई पुलिस सारे सबूत सीबीआई को आगे की जांच के लिए सौंप दें। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बॉलीवुड के सितारों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानिए आखिर किसने क्या कहा है?

अंकिता लोखंडे

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे काफी सदमे में थी और यह लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की मांग कर रहीं थीं। सुशांत के परिजनों का यह पूरा साथ दे रहीं थीं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सच की जीत होती है।”

अक्षय कुमार

जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच सीबीआई के हाथों में सौंपी जाएगी, तब अक्षय कुमार ने इस फैसले का स्वागत किया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद ही अक्षय कुमार ने अपने हैंडल ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि “सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को सीबीआई के हाथों में सौंप दी है। यह सच्चाई की जीत है।”

कंगना रनौत

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कंगना रनौत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है कि “मानवता जीतती है, SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई। पहली बार मुझे महसूस हुआ कि सामूहिक चेतना की कितनी शक्ति होती है। अद्भुत”

अनुपम खेर

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय पर अभिनेता अनुपम खेर ने भी खुशी जताई और ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा की “जय हो.. जय हो.. जय हो..”

कृति सेनन

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के बाद यह कहा था कि बिहार पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का अधिकार था। जो पटना में एफआईआर दर्ज हुई है, वह बिल्कुल सही थी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने यह कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए यह बड़ी जीत है। अब न्याय मिलने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब परिवार के लोगों के साथ-साथ सुशांत के चाहने वाले बेहद खुश हैं। आखिर में सभी लोगों की दुआ कबूल हो गई। सुशांत केस को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button