बॉलीवुड

टीवी सीरियल्स की यह भाई-बहन की ये जोड़ियां, असल जिंदगी में एक-दूसरे से करने लगे प्यार

बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक हर कोई इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इंडस्ट्री में अपने आप को स्थापित करने में सफल हो जाते हैं परंतु ज्यादातर लोग इंडस्ट्री में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। वैसे इस इंडस्ट्री में कलाकारों को सभी प्रकार के किरदार निभाने पड़ते हैं। कब किसको कौन सा किरदार निभाना पड़ जाए, यह बता पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

छोटे पर्दे के ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाया परंतु असल जिंदगी में यह एक-दूसरे से प्यार कर बैठे। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से छोटे पर्दे के उन कलाकारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑन-स्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाया लेकिन रियल लाइफ में यह एक-दूसरे से प्यार करने लगे। तो चलिए जानते हैं आखिर इस लिस्ट में कौन-कौन से कलाकारों का नाम शामिल है।

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल “प्यार की ये एक कहानी” में किश्वर मर्चेंट और सुयश राय एक साथ काम कर चुके हैं और इसी सीरियल से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। इस सीरियल के बाद दोनों ने “रिश्ता लिखेंगे हम नया” में काम किया। इस सीरियल में दोनों भाई-बहन के किरदार में नजर आए थे। बाद में दोनों ने शादी कर ली। आपको बता दें किश्वर मर्चेंट और सुयश राय बहुत ही जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।

रोहन मेहरा और कांची सिंह

छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में रोहन मेहरा और कांची सिंह एक साथ काम कर चुके हैं। यह दोनों हिना खान यानी अक्षरा के बच्चों की भूमिका में नजर आए थे। इस सीरियल में दोनों ने भाई-बहन का किरदार निभाया था परंतु असल जिंदगी में ही यह एक-दूसरे को दिल दे बैठे। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि जब इन दोनों के रिश्ते की बात मेकर्स को पता लगी तो उन्होंने दोनों को चेतावनी भी दे दी क्योंकि सीरियल के मेकर्स यह नहीं चाहते थे कि उनके प्यार का असर उनके शो पर पड़े। वैसे पर्दे पर दोनों को बतौर भाई-बहन काफी पसंद किया गया और अपने रिश्ते के बारे में रोहन ने तभी खुलकर बताया जब उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया।

यश टोंक और गोरी यादव

छोटे पर्दे पर एकता कपूर का मशहूर धारावाहिक “कही किसी रोज” में यश टोंक और गोरी यादव ने एक साथ काम किया। इस धारावाहिक में वह भाई-बहन के किरदार में नजर आए थे परंतु यह असल जिंदगी में एक-दूसरे को दिल दे बैठे और आखिर में दोनों ने विवाह कर लिया।

रिंकू धवन और किरण करमाकर

आपको बता दें कि किरण करमाकर और रिंकू धवन दोनों ही छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार हैं। यह दोनों टीवी के मशहूर सीरियल “कहानी घर घर की” में साथ काम कर चुके हैं। इस सीरियल में किरण करमाकर ने ओम अग्रवाल की भूमिका निभाई थी। वही रिंकू भवन ने उनकी बहन “छाया” का किरदार निभाया था। इस शो के दौरान ही यह एक-दूसरे से प्यार करने लगे और दोनों ने शादी रचा ली।

अविनाश सचदेव और शलमली देसाई

टीवी का मशहूर सीरियल “छोटी बहू” में अभिनेता अविनाश सचदेव मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस सीरियल में अभिनेत्री शलमली देसाई ने उनकी ऑन-स्क्रीन भाभी की भूमिका निभाई थी परंतु धारावाहिक में काम करते-करते यह असल जिंदगी में ही एक-दूसरे से प्यार करने लगे और साल 2017 में यह दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।

अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया

छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता अभिषेक वर्मा और अभिनेत्री अदिति भाटिया को भला कौन नहीं जानता। इन दोनों ने टीवी का मशहूर सीरियल “ये है मोहब्बतें” में काम किया है। इस शो में दोनों भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं और शो के दौरान ही इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। असल जिंदगी में यह एक-दूसरे से प्यार करने लगे परंतु दोनों ने ही कभी इस बारे में खुलकर बातचीत नहीं की।

चारू असोपा और नीरज मालवीय

छोटे पर्दे की मशहूर कलाकार चारू असोपा और नीरज मालवीय ने धारावाहिक “मेरे अंगने में” काम किया था। दोनों इस धारावाहिक में भाई-बहन की भूमिका में नजर आए थे परंतु शो की शूटिंग के दौरान ही यह एक-दूसरे से प्यार करने लगे और साल 2016 में दोनों ने अचानक सगाई करके सभी को हैरान कर दिया परंतु इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिका और यह एक-दूसरे से अलग हो गए।

Related Articles

Back to top button