बॉलीवुड

‘आदिपुरुष’ को सुनील लाहिड़ी ने बताया निर्माताओं की क्रिएटिविटी, कहा सबका अपना नज़रिया होता है

निर्देशक ओम राउत की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इस फिल्म को लेकर नए-नए विवाद हो रहे है. जब से इस फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है. उसी समय से दर्शकों द्वारा इसका विरोध शुरू हो चुका है. कभी राम का लुक तो कभी रावण का लुक तो कभी सीता का लुक. इन सभी किरदारों के लुक की वजह से भी फिल्म मुद्दे में बनी हुई है. फिल्म को हर तरफ आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

sunil lahri on Adipurush

लोगों को फिल्म में भगवान् हनुमान का लुक भी कुछ अच्छा नहीं लग रहा है. इतना ही नहीं लोगों ने फिल्म के VFX की भी काफी आलोचना की है. अभी तक जहां इस फिल्म को देश भर से फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. अब इस फिल्म के विवाद में रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुकें सुनील लाहिड़ी भी कूद पड़े है. सुनील लाहिड़ी ने ‘आदिपुरुष’ के टीजर को आस्था व विश्वास के साथ खिलवाड़ बताया है.

गौरतलब है कि, ‘आदिपुरुष’ का टीजर 2 अक्टूबर के दिन राम जी की जन्मभूमि अयोध्या में फिल्म की स्टारकास्ट की मौजूदगी में जारी किया गया था. जैसे ही यह टीजर सामने आया सोशल मीडिया पर इसे तरह-तरह के कमेंट का सामना करना पड़ा. इस फिल्म के VFX को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी हुई. इसके साथ ही फिल्म में राम और रावण के किरदारों को लेकर निर्माताओं को चेतावनी दी गई.

sunil lahri on Adipurush

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण के किरदार में नज़र आए सुनील लाहिड़ी ने फिल्म के टीजर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि मीडिया ने आदिपुरुष का टीजर लॉन्च होने के बाद उनसे कुछ सवाल किए थे. ऐसे में उन्होंने कहा सभी मेकर्स की अपनी-अपनी क्रिएटिविटी होती है. सबका अपना नज़रिया होता है. और भगवान राम को हममे से किसी ने नहीं देखा है. इसलिए सभी के पास आज़ादी है उन्हें अपनी तरह से दिखाने की. मैं सिर्फ कहूंगा कि मेकर्स को ये ध्यान रखना चाहिए कि वह किसी की भी आस्था या विश्वास के साथ कोई खिलवाड़ न करें.

sunil lahri on Adipurush

गौरतलब है कि, सुनील ने टीजर देखकर कहा कि मेकर्स कुछ अलग बनाने की कोशिश में लगे हैं. वैसे एक्स्पेरिमेंट करना भी कोई बुरी बात नहीं है. बस इस बात का ध्यान रहे कि किसी किरदार को लेकर जो धारणा जो बनी है, वह किरदार वैसा ही रहे. उसके साथ किसी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. इस फिल्म में प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मुख्य भूमिका में है. ओम राउत की ये फिल्‍म जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में उतरेगी.

Related Articles

Back to top button