विशेष

Video: सड़क पर जाती एक बुजुर्ग की महिला IAS ने की मदद, लोग बोले- मां तो मां होती है

इस पूरी दुनिया में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां तो मां होती है, जिसे कुछ लोग ही समझ पाते हैं और जो इस बात को समझ जाता है वह हर किसी की मां का सम्मान करता है। माँ एक ऐसा शब्द है, जिसके उच्चारण के साथ ही अंतर्मन में ऐसी भावना जागृत होती है जो करुणा, कोमलता और दया की भावना से ओत-प्रोत होती है। यही वह शब्द है जो हर बच्चा जन्म लेने के पश्चात सबसे पहले बोलता है।

मां शब्द को परिभाषित करना अपने आप में एक बहुत जटिल कार्य है। मां अपने बच्चों की दु:ख-परेशानियां को बिन बोले ही समझ जाती है। मां वह होती है, जो अपने बच्चों पर आई किसी भी मुसीबत को अपने ऊपर झेल लेती हैं परंतु अपने जान से प्यारे बच्चे को कुछ नहीं होने देती है।

सच में मां का दर्जा दुनिया में सबसे ऊंचा होता है। इसी बीच एक महिला आईएएस ऑफिसर (Lady IAS Officer) ने लोगों के बीच मिसाल पेश की है। दरअसल, महिला आईएएस ऑफिसर ने सड़क पर जा रही एक बुजुर्ग महिला की सहायता की है और दुनिया को उन्होंने यह बता दिया कि दुनिया में हर दौलत आपको दोबारा मिल सकते हैं परंतु एक मां वह होती है, जो आपको दोबारा नहीं मिलती है।

बता दें इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईएएस संजना यादव (IAS Sanjana Yadav) के द्वारा साझा किया गया है। उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए यह लिखा है कि “मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं, लेकिन हजारों गलतियां माफ़ करने वाले मां-बाप दोबारा नहीं मिलते। मां तो मां होती है। आपकी या हमारी।”

आप सभी लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि IAS संजना यादव (IAS Sanjana Yadav) सड़क पर जाती हुई एक बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से फेस शील्ड पहनती हुईं नजर आ रहे हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं देशभर में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी स्थिति में बुजुर्गों की चिंता भी बढ़ रही है। ऐसे में उन्होंने बुजुर्ग महिला की सहायता करके लोगों को यह बता दिया है कि वह अपने लेवल पर जो कार्य कर सकती हैं, उसे वह बखूबी कर रही हैं और इसी प्रकार से करती रहेंगी।

जब ये वीडियो सामने आया तो यह देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग महिला आईएएस अधिकारी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कुछ लोगों ने तो लिखा गुड वर्क। जबकि कुछ लोगों ने मां के लिए दिल को छू जाने वाली बातें कहीं। एक यूजर ने खाकी को सलाम भी किया है। लगातार लोग इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी उनका एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने लिखा था कि “अच्छी खासी सैलरी है मेरी फिर भी घर से निकलते वक्त माँ ने जबरदस्ती मेरे हाथ में 500 रुपए दे दी!” उनके इस ट्वीट को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया।

Related Articles

Back to top button