स्वास्थ्य

सर्दियों के मौसम में भूलकर चेहरे पर न लगाएं ये चीजें, वरना हो सकता है नुकसान

सर्दियों के मौसम में लगभग हर किसी को त्वचा के रूखेपन की समस्या होती है। इसके साथ ही चेहरा जाड़े के मौसम में बेजान और सांवला नजर आता है। लिहाजा इस मौसम में अपने त्वचा की देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है।

इसके लिए लड़कियां कुछ खास चीजों को देखभाल के लिए शामिल करती हैं, मगर कई बार ऐसी चीजों के प्रयोग से त्वचा में नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। इससे चेहरे की रंगत बढ़ने की बजाए, उल्टा सांवलेपन का शिकार होना पड़ता है। तो आइये जानते हैं आखिर वो कौन सी चीजें हैं, जिन्हें सर्दियों के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

संतरा

सर्दियों के मौसम में अपने त्वचा को लेकर लड़कियां काफी ज्यादा सीरियस रहती हैं, ऐसे में वे कई बार संतरों के छिलकों का पावडर बनाकर चेहरे पर लगा लेती हैं, मगर ऐसा करना गलत होता है। क्योंकि संतरे में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जिसे चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग सावंला होने लगता है।

बियर

कुछ लड़कियां तो चेहरे में निखार लाने के लिए बियर से फेसपैक बनाकर लगाती हैं, मगर ऐसा करने से चेहरे की स्किन अपनी नमी खो देता है और स्किन में ड्राइनेस आने लगती है। लिहाजा चेहरा पूरी तरह से रूखा, बेजान और सांवला हो जाता है।

नींबू

जिन लड़कियों की स्किन ऑइली होती है, वो अक्सर अपने स्किन पर जमे एक्सट्रा ऑइल को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा करना चेहरे के लिए बिल्कुल भी लाभदायक नहीं होता है।

नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड से त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है और इससे चेहरे की रंगत उड़ने  लगती है। कुछ मामलों में स्किन में जलन व खुजली की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

बेकिंग सोडा

अगर आप चेहेर में बेकिंग सोडा इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें। बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से चेहेर में डार्क पैचेस बनने का खतरा रहता है। लिहाजा आपके चेहरे की निखार कम हो सकती है और स्किन से संबंधी दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

पुदीना

जाड़े के मौसम में पुदीना को स्कीन केयर के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इससे त्वचा में निखार आने की बजाए रूखेपन की समस्या होती है। साथ ही आपको सांवलेपन की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

अब आपके दिमाग में ये बात चल रही होगी कि आखिर सर्दियों में स्किन केयर के लिए किन चीजों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। तो आपके इस सवाल का जवाब हम आगे देने वाले हैं। आइये जानते हैं आखिर स्किन केयर रूटीन में किन चीजों को शामिल करना चाहिए…

कच्चा दूध

कच्चे दूध की कुछ बूंद हाथ में लेकर चेहरे पर 7 से 10 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे चेहरा धो लें। ऐसा करने से चेहरे के डेड सेल्स हट जाते हैं और चेहरे में निखार आता है।

बता दें कि दूध में मौजूद पोषक तत्व स्किन की नमी को बनाए रखने में सहायक होते हैं। कच्चे दूध के मसाज से दाग-धब्बे, पिंपल्, झाइयां दूर होती हैं और स्किन साफ सुथरी, निखरी और जवां  नजर आती है।

एलोवेरा जेल

ऐलोवेरा स्किन की सभी समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है। वैसे तो ऐलोवेरा को हर मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है, मगर सर्दियों के मौसम में इसकी महत्ता अधिक हो जाती है। जाड़े में हर रोज सोने से पहले 1 चम्मच ऐलोवेरा हाथ में लेकर हल्के हाथों से मसाज करें और सुबह गुनगुने पानी  से साफ कर लें।

ऐलोवेरा जेल से डेड स्किन सेल्स हट जाते  हैं और त्वचा को गहाई से पूरा पोषण मिल जाता है। इससे रूखापन, जलन, खुजली जैसी समस्या दूर होती है और स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल भी जाड़े के मौसम में त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है। इसे अगर सर्दियों के मौसम में लगाया जाए तो स्किन गहराई से पोषित होती है और त्वचा का रूखापन दूर होता है।

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे, झाइयां या डार्क सर्कल हैं, तो ऑलिव ऑयल सबसे अच्छा उपचार है। मुल्तानी मिट्टी, बेसन में थोड़ा सा ऑलिव ऑइल मिलाकर चेहरे पर लगा लें और थोड़ी देर बाद साफ पानी से चेहरा धोएं। ऐसा करने से चेहरे की रंगत निखर कर सामने आती है।

Related Articles

Back to top button