अजब ग़जब

ट्रक में ही बना डाला चलता-फिरता मैरिज हॉल, अब इस जुगाड़ू शख्स से आनंद महिंद्रा मिलने को बेताब

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी दमदार मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं। आनंद महिंद्रा की निगाह सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले हर वीडियो पर बनी रहती है। शायद ही उनकी नजरों से कोई ऐसी पोस्ट होगी, जो बच पाती हो जिसमें किसी ने अपना हुनर दिखाया हो। आनंद महिंद्रा कभी फनी तो कभी देसी जुगाड़ के कमाल के वीडियो शेयर करते रहते हैं।

आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर पर कुछ ना कुछ अक्सर शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह अपने फैंस को रिप्लाई तक देते नजर आते हैं। अगर आप भी उनको फॉलो करते हैं, तो आपको भी उनके गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर के बारे में मालूम होगा। इसी बीच आनंद महिंद्रा का एक नया ट्वीट सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आप खुद भी तारीफ करेंगे।

ट्रक में बना डाला मैरिज हॉल

आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस बार अपने टि्वटर हैंडल पर एक मोबाइल मैरिज हॉल का वीडियो शेयर किया है। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि भला ऐसा कैसे मुमकिन हो सकता है। तो चलिए सबसे पहले इस वीडियो में दिख रहे चलते फिरते मैरिज हॉल की बात कर लेते हैं।

तो बता दें आनंद महिंद्रा के द्वारा जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा ट्रक सड़क पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। फिर यह एक स्थान पर रुक जाता है और इसमें सवार लोग ट्रक के नीचे का हिस्सा खोल देते हैं, जिसके बाद उसके अंदर बने फ्रेम्स को सेट करते हुए वीडियो नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि फोल्डेड पार्ट्स को सेट करने के बाद आपके सामने एक डिजाइनर फॉल सीलिंग के साथ एसी से लैस हॉल नजर आ जाएगा। वीडियो के कैप्शन में यह बताया गया है कि इस हॉल का एरिया 40×30 स्क्वायर फीट है और इस पोर्टेबल हॉल में करीब 200 लोग आ सकते हैं। इसके बाद वीडियो में इस हॉल में एक सम्मान समारोह और एक शादी समारोह के संपन्न होने का दृश्य दिखाया गया है।

आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल

आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “इस प्रोडक्ट का कॉन्सेप्ट और डिजाइन काफी रचनात्मक है। मैं भी ऐसे क्रिएटिव शख्स से मिलना चाहता हूं, जिसने इस सोच को अंजाम दिया। ये जुगाड़ न केवल दूर-दराज के क्षेत्रों को एक सुविधा प्रदान करता है बल्कि पर्यावरण के अनुकूल (Eco-Friendly) भी है क्योंकि ऐसा मैरेज हॉल ज्यादा जनसंख्या वाले देश में परमनेंट स्थान नहीं लेता है।”

आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो 8 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को 36 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग कमेंट सेक्शन में अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button