बॉलीवुड

बॉलीवुड के वो 8 भाई-बहन जो एक रहा सुपरस्टार तो दूसरा सुपरफ्लॉप

बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर अक्सर ही कहा जाता है कि इस पर परिवारवाद हावी है। दरअसल, जो सदस्य इंडस्ट्री में पहले से ही मौजूद है उसके घर के बाकी सदस्यों को अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ता और उन्हें आसानी से फिल्मों में काम करने का मौका मिल जाता है। हालांकि सच यह है कि मौका जरूर मिलता है लेकिन इस इंडस्ट्री में टिक वही पाता है जिसमें संघर्ष करने का जज्बा हो और दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की अदाकारी हो।

फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के साथ-साथ इंसान में भी एक अलग हुनर होना चाहिए तब कहीं जाकर वह स्टारडम हासिल करता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में जिनके भाई बहन ने इंडस्ट्री में कदम तो रखा लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। आइए जानते हैं कौन से है ये सितारे?

फैजल खान

Faisal Khan

फैजल खान सुपरस्टार आमिर खान के भाई है। आमिर खान और फैजल खान ने फिल्म ‘मेला’ में एक साथ काम किया था। इसके बाद फैजल खान फिल्म ‘मदहोश’ में भी नजर आए, लेकिन वह अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाए और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली।

सोहेल खान

salman khan

सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन उनकी पहली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और वह गिनी चुनी फिल्मों में ही नजर आए। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर ली और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बन गए। सलमान खान की तरह उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल कोई खास पहचान नहीं बना पाए।

संजय कपूर

sanjay kapoor

संजय कपूर अभिनेता अनिल कपूर के भाई है। जहां अनिल कपूर इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं तो वही संजय कपूर ने ‘सिर्फ तुम’ और ‘राजा’ जैसी फिल्मों में ही काम किया और एक्टिंग से दूर हो गए।

शमिता शेट्टी

Shamita Shetty

शमिता शेट्टी जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन है। शिल्पा ने तो अपनी शानदार एक्टिंग और दिलकश अदाओं से बॉलीवुड पर काफी लंबे समय तक राज किया और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वहीं उनकी बहन शमिता शेट्टी ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से करियर की शुरुआत की लेकिन वह एक्टिंग की दुनिया में फ्लॉप साबित हुई।

सोहा अली खान

soha ali

बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी कुछ ही फिल्मों में नजर आई है। फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में सोहा अली खान के टॉम बॉय लुक को काफी पसंद किया गया था, हालांकि वह इस इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। उन्होंने अभिनेता कुणाल खेमू से शादी कर ली और इंडस्ट्री से दूर हो गई।

तनीषा मुखर्जी

kajol with tanisha

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजल की बहन तनीषा मुखर्जी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है, लेकिन वह एक्टिंग की दुनिया में सफल नहीं हो पाई। जहां काजोल बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती है तो वही तनीषा मुखर्जी की अपनी कोई पहचान नहीं है।

सिद्धांत कपूर

मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर ने एक साथ ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन श्रद्धा कपूर अपनी पहली फिल्म ‘आशिकी-2’ से रातों-रात सुपरस्टार बन गई तो उनके भाई अपनी पहचान नहीं बना पाए। सिद्धांत कपूर ने फिल्म ‘हसीना पारकर’, ‘शूटआउट एट वडाला’ और ‘जज्बा’ में काम किया, इसके बावजूद भी उन्हें कोई नहीं पहचानता।

लव सिन्हा

 sidhant kapoor

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। लव ने फिल्म ‘सदियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

वह फिल्म ‘पलटन’ में भी नजर आए थे लेकिन उनकी यह फिल्म भी फ्लॉप रही। जबकि इसके उलट सोनाक्षी सिन्हा आज बॉलीवुड की दबंग गर्ल कही जाती है और उन्होंने बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है।

Related Articles

Back to top button