बॉलीवुड

शाहरुख़ खान से लेकर आमिर खान तक, इन 10 मुस्लिम अभिनेताओं का आया हिंदू लड़की पर दिल

बॉलीवुड की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां लोग जात-पात धर्म को अधिक तवज्जों नहीं देते। बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार है जिन्होंने अपने धर्म से अलग शादी रचाई और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। जी हां.. क्योंकि इन कलाकारों के लिए सच्चा प्यार धर्म से ज्यादा मायने रखता है। ऐसे में इन्होंने धर्म से अलग शादी रचाई और आज ये अपने जीवन में खुश है। आइए जानते हैं कौन है वह बॉलीवुड के अभिनेता जिन्होंने हिंदू लड़की से शादी रचाई?

अरबाज खान

अरबाज खान ने जानी मानी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी रचाई थी। साल 1998 में इन दोनों की शादी क्रिश्चियन धर्म के अनुसार हुई थी। लेकिन साल 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक हो गया। बता दें, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का एक बेटा है। फिलहाल मलाइका अरोड़ा का नाम जाने-माने अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है तो वहीं अरबाज खान किसी और एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं।

फरदीन खान

बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता फरदीन खान ने हिंदू लड़की नताशा माधवानी के संग साल 2005 में शादी रचाई थी। फिलहाल फरदीन खान फिल्म दुनिया से दूर है। वह अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं।

सोहेल खान

sohail khan wife

जाने माने अभिनेता सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाली लड़की से शादी रचाई। सोहेल खान ने साल 1998 में सीमा सचदेव से शादी की थी।

जायद खान

zayed khan

जाने-माने अभिनेता संजय खान के बेटे जायद खान ने साल 2005 में हिंदू धर्म में की लड़की मलाइका पारीक से शादी रचाई। बता दें, जायद खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

इमरान खान

 imran khan

इमरान खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं हालांकि काफी लंबे समय से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना रखी है। साल 2011 में इमरान खान ने हिंदू लड़की रितिका मलिक से शादी रचाई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान आमिर खान के भांजे है।

इरफान खान

 irrfan khan

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता था। इरफान खान को ना सिर्फ सुनहरे पर्दे पर पसंद किया जाता था बल्कि वह निजी जिंदगी में भी काफी अच्छे इंसान थे। इरफान खान ने हिंदू धर्म की लड़की सूतापा सिकंदर से साल 1995 में शादी रचाई थी।

कबीर खान

kabir khan

हिंदी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर कबीर खान ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी है। उन्होंने साल 1998 में मिनी माथुर से शादी रचाई थी। मिनी माथुर हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती है।

आमिर खान

आमिर खान ने एक नहीं बल्कि दो शादी की है और दोनों ही बार उन्होंने हिंदू लड़की से शादी की। आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता के संग शादी की थी लेकिन साल 2002 में उनका तलाक हो गया। रीना और आमिर के दो बच्चे जिनका नाम इरा खान और जुनैद खान है। इसके बाद साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी रचाई, हालांकि साल 2021 में इनका भी तलाक हो गया। आमिर और किरण का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है।

सैफ अली खान

saif ali khan

बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान ने भी दो शादी रचाई है और दोनों ही शादी हिंदू लड़की से की है। बता दें, सैफ अली खान ने सबसे पहले अभिनेत्री अमृता सिंह से साल 1991 में शादी रचाई थी लेकिन साल 2004 में उनका तलाक हो गया। अमृता और सैफ अली खान के दो बच्चे जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम खान है।

इसके बाद साल 2012 में सैफ अली खान ने जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर से शादी रचाई. करीना को दो बेटे हुए जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान रखा गया।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपने बचपन के प्यार से शादी रचाई है। शाहरुख की शादी फिल्मों में आने से पहले ही साल 1991 में गौरी छिब्बर के संग हुई थी। शाहरुख और गौरी के 3 बच्चे जिनका नाम आर्यन खान, सुहाना खान और छोटे बेटे अबराम खान है।

Related Articles

Back to top button