बॉलीवुड

इन मशहूर जोड़ियों को शादी के बाद नहीं मिला औलाद का सुख, बच्चे के लिए तरस गए ये सितारे

शादी को एक अटूट बंधन माना जाता है। शादी के बाद दो इंसान सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हमसफर बन जाते हैं। पति-पत्नी का रिश्ता प्यार के नाजुक डोर से बंधा होता है। हर इंसान को अपने जीवन में एक हमसफर की आवश्यकता पड़ती है चाहे आम इंसान हो या फिर बॉलीवुड का कोई कलाकार। बॉलीवुड में आज भी कई सितारे ऐसे है जिन्होंने शादीशुदा कपल्स की मिसाल पेश की है।

बॉलीवुड में कई शादीशुदा कपल्स ऐसे हैं जिनके आंगन में बच्चों की किलकारियां गूंज रही हैं परंतु कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनके घर का आंगन बच्चों की किलकारीयों से सुना पड़ा हुआ है। इन सितारों को हमेशा अपनी जिंदगी में औलाद की कमी रही। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे सितारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनको अभी तक बच्चे का सुख नहीं मिल पाया।

जयाप्रदा-श्रीकांत

जयाप्रदा अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं। 80 और 90 के दशक में उन्होंने अपनी बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। जयाप्रदा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोग आज भी अभिनेत्री की फिल्में देखना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा ने साल 1986 में फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाटा से विवाह किया था। उस समय के दौरान श्रीकांत ना सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि वह तीन बच्चों के पिता भी थे। जयाप्रदा से शादी करने के लिए श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था, बिना तलाक दिए ही उन्होंने जया संग सात फेरे ले लिए थे। शादी के बाद जयाप्रदा को औलाद का सुख नहीं मिल पाया।

अनुपम खेर-किरण खेर

बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत जोड़ियों में से एक जोड़ी अनुपम खेर और किरण खेर की जोड़ी भी मानी जाती है। अनुपम खेर और किरण खेर ने साल 1985 में शादी की थी। आपको बता दें कि किरण खेर तलाकशुदा थीं और उनका एक बेटा भी है। शादी के बाद अनुपम खेर ने किरण और गौतम बेरी के बेटे सिकंदर को अपना नाम दिया। परंतु अनुपम खेर और किरण खेर की अपनी कोई औलाद नहीं है।

संगीता बिजलानी-मोहम्मद अजहरुद्दीन

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी में ने मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन से शादी रचाई थी। आपको बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन पहले से ही शादीशुदा थे और वह दो बेटों के पिता भी थे। शादी के 13 साल तक साथ रहने के बावजूद भी इन दोनों को संतान सुख नहीं मिल पाया। इन दोनों का कुछ निजी कारणों की वजह से तलाक हो गया था।

शबाना आजमी-जावेद अख्तर

शबाना आजमी अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने पहले से शादीशुदा बॉलीवुड के जाने-माने राइडर जावेद अख्तर से शादी की है। आपको बता दें कि जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी से जोया अख्तर और फरहान अख्तर नाम के दो बच्चे हैं। शबाना आज़मी और जावेद अख्तर 6 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 1984 में शादी की थी। अभी तक इनकी अपनी कोई भी संतान नहीं है।

कबीर बेदी-परवीन दोसांझ

परवीन दोसांझ ने पहले से तीन शादी कर चुके कबीर बेदी से साल 2016 में विवाह किया था। 70 साल की उम्र में उन्होंने परवीन दोसांझ से शादी की थी। शादी के बाद इन दोनों की अभी तक कोई भी औलाद नहीं है।

हेलेन-सलीम खान

हेलेन ने मशहूर लेखक सलीम खान से शादी रचाई है, परंतु शादी के बाद अभी तक इन दोनों की कोई भी संतान नहीं हुई है। आपको बता दें कि उन्होंने अर्पिता को गोद लिया है और वह अर्पिता को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।

साधना-आरके नय्यर

मशहूर अदाकारा साधना और आरके नय्यर ने साल 1966 में शादी की थी। शादी के बाद उनकी कोई भी संतान नहीं हुई। कोई भी बच्चा ना होने के कारण दोनों की शादीशुदा जिंदगी टूटने के कगार पर पहुंच गई थी।

मीना कुमारी-कमाल अमरोही

बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा मीना कुमारी ने शादीशुदा कमाल अमरोही से शादी रचाई थी। आपको बता दें कि कमाल अमरोही पहले से ही शादीशुदा थे और वह चार बच्चों के पिता भी थे। मीना कुमारी की हमेशा से ही यही इच्छा थी कि वह भी मां बने परंतु कमाल अमरोही पिता बनने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हुए थे। ऐसा बताया जाता है कि बच्चा ना होने की वजह से अक्सर मीना कुमारी और कमाल अमरोही के बीच झगड़ा होता रहता था।

दिलीप कुमार-सायरा बानो

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री सायरा बानो को भी संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पाई। हमेशा से ही दिलीप कुमार की पिता बनने की ख्वाहिश थी। जब एक बार सायरा बानो गर्भवती हुईं तो दोनों को बेहद खुशी हुई परंतु उनका बच्चा इस दुनिया में आने से पहले ही दुनिया छोड़ कर चला गया, जिसके बाद सायरा बानो दोबारा मां नहीं बन पाईं।

मधुबाला-किशोर कुमार

मधुबाला किशोर कुमार की दूसरी पत्नी हैं। मधुबाला और किशोर कुमार ने साल 1960 में विवाह किया था। इन दोनों को भी संतान सुख नहीं मिल पाया।

Related Articles

Back to top button