समाचार

जानिये कौन होगा अमेरिका का अगला प्रेसिडेंट, ट्रम्प ने सुप्रीम कोर्ट का लिया है सहारा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन्स के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने विपक्षी पार्टी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। ट्रंप के अनुसार वोटों की गिनती में घपला किया गया है। जिसके चलते ट्रंप ने ये मामला सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही है। ट्रंप के अनुसार उनको इस चुनाव से जीत ही मिलेगी।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक जो बिडेन को अब तक 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। चुनाव जीतने के लिए उन्हें 6 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। वहीं ट्रंप को अब तक 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं और ट्रंप बहुमत से 56 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। इन आंकड़ों से साफ है कि जो बिडेन राष्ट्रपति चुनाव जीतने के काफी करीब है। लेकिन ट्रंप ने मतों की गिनती पर संदेह जताया है और ट्रंप का दावा है कि मेल-इन-बैलेट में बड़ी हेराफेरी हुई है।

ट्रंप की करीबी हैं सुप्रीम कोर्ट की जज

ट्रंप इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप के अनुसार कोर्ट की जांच के बाद, वही विजेता होने वाले हैं और फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। आपको बता दें कि अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के पास पूरा हक है कि वो चुनावों में दखल दे सके। वहीं अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के नए जज का चुनाव हाल ही में हुआ है। जिसमें ट्रंप की नामित एमी कोनी बैरेट की जीत हुई है। ऐसे में अगर ट्रंप कोर्ट का रुख करते हैं तो उनका पक्ष मजबूत होता दिख रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के चुनाव हुए हैं। रिपब्लिकन्स के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार जो बिडेन से हैं। अभी तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें जो बिडेन ये चुनाव जीतते हुए नजर आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप का ये दूसरा चुनाव है। वहीं अपनी हार को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अब कोर्ट जाने का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button