धार्मिक

कुंभ राशि के जातकों पर रहेगी शनिदेव की कृपा, जाने कैसा रहेगा नया साल?

साल 2020 उतार चढ़ाव भरा रहा है। इस साल कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया के सामने लगातार कठिन परिस्थितियां पैदा की हैं। ऐसे में आने वाला साल यानी 2021 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं, हर कोई 2020 को भूलाकर 2021 में नई शुरूआत करना चाहता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 2021, बीते 2020 की तरह चुनौतीपूर्ण तो नहीं होगा मगर ये वर्ष भी कुछ खास नहीं रहेगा। खैर, आज हम कुंभ राशि के बारे में आपको बताने वाले हैं कि आखिर इस राशि के जातकों के लिए साल 2021 क्या कुछ लेकर आ रहा है।

कुंभ राशि के जातकों के लिए साल 2021 में बहुत कुछ नया होने वाला है, इस साल आप कुछ नई योजनाओं पर काम करेंगे और उसे पूरा करने के लिए अपना जी जान लगा देंगे। ऐसे में आपका ये प्रयास विफल नहीं जाएगा और आपको मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है।

आपको इस साल कोर्ट कचहरी के मामलों से बचकर ही रहना होगा, अन्यथा किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। बहरहाल, आइये जानते हैं, आखिर कुंभ राशि के जातकों के लिए सेहत, शिक्षा, करियर और आर्थिक मोर्चे पर कैसा रहेगा आने वाला साल….

सामान्य

इस साल आप अपने भविष्य को लेकर काफी गंभीर रहने वाले हैं। इस दौरान आप अपने भविष्य की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ऐसे में तुरंत लाभ के मोह में ना आकर भविष्य के लाभ को लेकर चलें। इस साल अगर आप निवेश करेंगे तो आपके लिए ये फायदेमंद हो सकता है।

आपके कुछ बिगड़े हुए कार्य इस साल बनेंगे। इस साल आप कुछ अनोखे प्रयोग भी कर सकते हैं। अगर किसी न्यायिक मामले में फंसे हैं तो लापरवाही न बरतें। साल के मध्य में आपको कुछ खुशखबरी मिल सकती है।

छात्रों को इस साल सफलता के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत है। आपकी मुलाकात नए लोगों से बढ़ेगी, घर में आने वाले मेहमानों को आदर दें। कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि देव के साढ़े साती का पहला चरण आपको कुछ अप्रत्याशित परिणाम दे सकता है। इस दौरान कागजी कार्यों में पूरी तरह से पक्के रहें।

नौकरी

नौकरीपेशा वाले लोगों को कार्यक्षेत्र में दृढ़ता से अपनी जगह बनाए रखनी है। साल के शुरूआत में आपको मेहनत का फल अपेक्षाकृत कम मिलेगा, इससे आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। मेहनत जारी रखेंगे तो आगे अच्छे परिणाम अवश्य मिलेंगे।

वर्ष के उत्तरार्ध में उत्साहजनक परिणाम मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जो साल के अंत तक ही पूरे होंगे।

सेहत

स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपके लिए ये वर्ष मिला जुला रहने वाला है। अगर आप खानपान में लापरवाही करेंगे तो बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि बाहर का तला भुना खाने के बजाए घर में संतुलित आहार लें।

पाचन तंत्र का ध्यान रखें अन्यथा पेट संबंधी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। इसके अलावा आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है। जुलाई के बाद आपकी सेहत स्थिर रहेगी।

शिक्षा

शिक्षा के लिहाज से देखें तो आपके लिए ये वर्ष शुभ रहने वाला है। विद्यार्थी इस वर्ष अधिक मेहनत करेंगे और उन्हें मन मुताबिक सफलताएं भी हासिल होंगी। जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी सफलता हाथ लग सकती है।

इस साल आप अपने लक्ष्य के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे, साथ ही आपको मित्रों का सहयोग भी प्राप्त होगा। कुंभ राशि के छात्र 2021 में उच्च शिक्षा की अपेक्षा स्कूली शिक्षा में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

व्यापार

व्यापार के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है। आपके व्यापार में इस साल अवरोध जरूर उत्पन्न होंगे, मगर उन अवरोधों से सहजता से निबटें। 2021 में आपके लिए सफलता का प्रतिशत उतना अधिक नहीं रहेगा।

अनावश्यक उर्जा लगाने से बचें, जिम्मेदारियों को सभी में बांटकर कार्य करें। इस साल आपके नेतृत्व क्षमता में विकास होगा। साल के उत्तरार्ध में आपका व्यापार ज्यादा असरदार और लाभकारी होगा।

प्रेम

इस साल आपको प्रेम के मामले में अधिक उत्साह दिखाने से बचना होगा। अपनी भावनाओं पर काबू रखें और पार्टनर का पूरा सम्मान करें, अन्यथा पार्टनर की नाराजगी आपको झेलनी पड़ सकती है। पार्टनर से ऐसे वादे न करें, जो आप पूरे नहीं कर सकते हैं।

अगर सिंगल हैं और नए पार्टनर की तलाश में हैं तो आपको इस साल आपकी तलाश खत्म हो सकती  है। रिश्ते में आने के बाद स्पष्टता बनाए रखें और झूठ न बोलें।

Related Articles

Back to top button