विशेष

10 साल के बच्चे ने 2.5 करोड़ का किया दान, ऐसे करता है करोड़ों की कमाई

आजकल के बच्चे किसी से भी कम नहीं हैं। अक्सर छोटे-छोटे बच्चे ऐसे-ऐसे कारनामे कर दिखाते हैं, जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है और इनके कारनामों की दुनिया भर में चर्चा हो जाती है। आज हम आपको ऐसे ही एक बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन दिनों खबरों में बना हुआ है। महज 10 साल का यह बच्चा पेंटिंग की दुनिया में खूब नाम कमा रहा है। और सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बच्चे की पेंटिंग्स करोड़ रुपए बिकती है।

दरअसल, आज हम आपको जिस 10 साल के बच्चे के बारे में बता रहे हैं उसका नाम आंद्रेस वेलेंसिया है, जो अपनी पेंटिंग्स को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। आंद्रेस वेलेंसिया की बनाई पेंटिंग्स लाखों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक बिकती है। अब आप यही सोच लीजिए कि 10 साल के बच्चे की पेंटिंग करोड़ों में बिकती है, तो इसी से आप समझ सकते हैं कि वह बच्चा कितना टैलेंटेड होगा।

करोड़ों में बिकती है आंद्रेस की पेंटिंग्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बच्चा आंद्रेस वेलेंसिया अमेरिका का रहने वाला है। इसे पेंटिंग बनाने का शौक काफी है। इसने कम उम्र से ही आर्ट वर्क की तरफ अपना रुझान अपने परिवार वालों को दिखाना शुरू कर दिया था। आंद्रेस वेलेंसिया अभी फिफ्थ ग्रेड में ही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आंद्रेस वेलेंसिया की एक पेंटिंग लोगों को इतनी पसंद आई कि उसे प्रदर्शनी में रखी गई और उसकी दो करोड़ से ज्यादा की बोली लग गई।

कई एक्टर्स ने भी खरीदे आंद्रेस की पेंटिंग

आपको बता दें कि आंद्रेस वेलेंसिया के द्वारा बनाई गई पेंटिंग बड़े-बड़े आर्ट गैलरीज में लगाई जाती है। आंद्रेस वेलेंसिया की बनाई पेंटिंग्स को देखने के लिए बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज तक आते हैं और उनकी पेंटिंग्स को बहुत पसंद करते हैं। आंद्रेस वेलेंसिया की पेंटिंग को कई एक्टर्स भी खरीद चुके हैं। आंद्रेस कहते हैं कि मैं अपनी पेंटिंग्स को बेचकर बहुत खुश हूं। उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि इन पेंटिंग्स से मैं भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ा हूं, क्योंकि मुझे पता है कि ऐसी पेंटिंग्स मैं हमेशा बना सकता हूं।

उन्होंने बताया कि ये मेरा रोज का काम है। मेरा टारगेट होता है कि मैं हर दिन एक पेंटिंग बनाऊं। आंद्रेस ने बताया कि मैं हर दिन एक या दो घंटे पेंटिंग करता हूं। इसके बाद में अपने अन्य काम करता हूं और फिर अगले दिन उस अधूरी पेंटिंग पर काम करता हूं।

आंद्रेस ने अपनी कमाई का एक हिस्सा किया डोनेट

आपको बता दें कि आंद्रेस वेलेंसिया ने अपनी कमाई का एक हिस्सा दान कर दिया है। उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए एड्स चैरिटी ग्रुप और बच्चों को दान किए हैं। आंद्रेस वेलेंसिया के बारे में कई बड़े बड़े अखबारों में भी आर्टिकल छप चुके हैं।

जब आंद्रेस वेलेंसिया की उम्र महज 4 वर्ष की थी तो उन्होंने पेंटिंग शुरू कर दी थी। अमेरिका के सैन डिएगो के रहने वाले आंद्रेस वेलेंसिया इतनी छोटी उम्र में पेंटिंग की दुनिया में खूब नाम कमा रहे हैं। नन्‍हें लड़के के आर्ट वर्क को देखकर उनको ‘Little Picasso’ कहा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button