समाचार

फेमस कोरियॉग्रफर रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक, आनन-फानन में ले गए हॉस्पिटल

बॉलिवुड के फेमस कोरियॉग्रफर रेमो डिसूजा (Remo d souza) को आज शुक्रवार दिल का दौरा पड़ा है। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है। फिलहाल यहां उनका इलाज किया जा रहा है। लेटेस्ट मीडिया सूत्रों के अनुसार रेमो की हालत अब स्थिर है।

उधर सोशल मीडिया पर जब रेमो डिसूजा के हार्ट अटैक (Remo d souza Heart Attack News) की खबर सामने आई तो उनके फैंस कोरियॉग्रफर की सलामती की प्रार्थना करने लगे। जानकारी के मुताबिक रेमो डिसूजा की कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी सर्जरी भी की गई है। इस दुह की घड़ी में उनके साथ पत्नी लिजेल भी हैं।

रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ने की खबर की पुष्टि कोरियॉग्रफर अहमद खान द्वारा एक न्यूज चैनल को की गई है। बता दें कि रेमो डिसूजा अहमद खान के साथ 6 सालों तक वर्क कर चुके हैं। उन्होंने बहुत सी फिल्मों में अहमद खान को असिस्ट भी किया है।


रेमो बॉलीवुड की कई फिल्मों के गाने कोरियॉग्राफ कर चुके हैं। इसके अलावा वे कई डांस रियलिटी शोज़ के जज भी रह चुके हैं। यहीं से आम जनता के बीच उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है। बतौर निर्देशक उनकी अंतिम फिल्म ‘ABCD 2’ थी।

2 अप्रैल 1974 को बेंगलुरू में जन्मे रेमो डिसूजा 46 साल के हैं। स्कूल के दिनों में वे एक बेहतरीन एथलीट थे। उन्होंने लिजेल नाम की महिला से शादी रचाई है। इस शादी से उन्हें दो बेटे ध्रुव और गबिरिल हैं।

रेमो डिसूजा ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में बॉलिवुड में बतौर कोरियॉग्रफर की थी। उनके द्वारा कोरियॉग्रफ किए गए डांस स्टेप्स आज भी फैंस के बीच काफी फेमस हैं। वे ‘तहजीब’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘एबीसीडी 2’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘कलंक’ के लिए अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

रेमो डिसूजा के हार्ट अटैक की खबर वायरल होने के बाद ट्विटर पर #RemoDsouza नंबर 1 ट्रेंड हो रहा है। फैंस और सेलिब्रिटीज़ उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।

Related Articles

Back to top button