समाचार

दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला को हुई प्रसव पीड़ा, आनन फानन में दिया बच्चे को जन्म, देखें तस्वीरें

बच्चे का जन्म प्रकृति की सबसे खूबसूरत चीज होती है। जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसका 9वां महीना सबसे खास होता है। इस माह में उसे कभी भी प्रसव पीड़ा हो सकती है और बच्चे को जन्म देना पड़ सकता है। 16 नंबर बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यहां एयरपोर्ट पर महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उन्हें इमरजेंसी में एयरपोर्ट पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा।

महिला ने एयरपोर्ट पर दिया बच्चे को जन्म

महिला 9 महीने की गर्भवती थी और अपने पिता संग कर्नाटक के हुब्बली जाने के लिए उड़ान भरने वाली थी। यहां बाप बेटी विमान का इंतजार कर रहे थे। बस इसी दौरान महिला को बहुत तेज दर्द हुआ। यह प्रसव पीड़ा थी। ऐसे में महिला को टर्मिनल तीन में चिकित्सा सुविधा केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सक डॉ. प्रवीण सिंह और उनकी टीम की मदद से महिला ने एक बेटे को जन्म दिया।

महिला सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर चिकित्सा सुविधा केंद्र आई थी। उसने सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर बच्चे को जन्म दिया। ऑपरेट करने वाले डॉक्टर ने बताया कि यह पहला बच्चा है जिसने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के मेदांता क्लीनिक में जन्म लिया है। इस अवसर पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने इस नन्हें यात्री का वेलकम भी किया।

एयरपोर्ट ने किया नन्हें यात्री का स्वागत

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि हम टर्मिनल तीन पर मेदांता सुविधा केंद्र में पैदा हुए पहले बच्चे के आने की खुशियां मना रहे हैं। हम अपने अब तक के सबसे छोटे यात्री का स्वागत करते हैं। मां और बच्चा दोनों सेहतमंद हैं। एयरपोर्ट पर बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।


बताते चलें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब यात्रा के दौरान किसी महिला को प्रसव पीड़ा हुई हो और उसे बच्चे को जन्म देना पड़ा हो। इसके पहले भी गर्भवती महिला द्वारा बस, ट्रेन और प्लेन में बच्चा पैदा करने के मामले सामने आ चुके हैं। उधर सोशल मीडिया पर जब ये खबर सामने आई तो लोग भी महिला को बधाई देने लगे।

एक यूजर ने लिखा “बच्चा आगे चलकर जिंदगी में बहुत लंबी लंबी उड़ान भरेगा।” दूसरे ने कहा “मां और बच्चे को ढेर सारी बधाईयां। मां को यह दिन जिंदगीभर याद होगा। कुदरत का करिश्मा भी बड़ा कमाल का होता है।” बस ऐसे ही और भी कई कमेंट्स आने लगे।

Related Articles

Back to top button