बॉलीवुड

दिल का दौरा पड़ने के बाद अब इस हाल में हैं रेमो डिसूजा, पत्नी ने दी जानकारी

कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा को शुक्रवार दोपहर दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टर्स द्वारा उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई थी. रेमो का परिवार अस्पताल में मौजूद हैं. डॉक्टर्स की टीम रेमो पर नज़र रखे हुए हैं. वहीं उनके फैंस भी उनके हेल्थ अपड़ट के बारे में जानना चाहते हैं.

रेमो की पत्नी लिजेल ने उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा की है. लिजेल ने बताया है कि रेमो की तबीयर बेहतर है. हाला ही में रेमो का हाल-चल जानने के लिए उनके दोस्त धर्मेंश और आमिर अली कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे थे. आमिर अली ने बताया कि रेमो की तबीयत अब ठीक है.वे फिलहाल आईसीयू में हैं लेकिन किसी भी प्रकार के खतरे से बाहर है. रेमो होश में हैं.

पहले से बेहतर हैं रेमो…

रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा ने जानकारी देते हुए कहा है कि रेमो की तबीयत फिलहाल पहले से बेहतर बनी हुई है. वे धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं. बता दें कि रेमो की पत्नी लिजेल कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. रेमो और लिजेल के दो बेटे ध्रुव और गैब्रियल हैं. लिजेल ने बताया है कि अब तक रेमो को देखने के लिए अस्पताल में उनके कई दोस्त पहुंचे हैं. हाल ही में जानी-मानी डांसर नोरा फतेही भी रेम डिसूजा को देखने के लिए अस्पताल आई थीं.

फैंस कर रहे जल्द स्वस्थ होने की कामना…

रेमो के फैंस उन्हें हार्ट अतीक आने की ख़बर के बाद से लगातार उनके जल्द सेजल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लग रेमो के ले प्रार्थना कर रहे हैं. बता दें कि रेमो ने साल 1995 में अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के रूप में की थी. बॉलीवुड में उन्होंने पहली बहार फिल्म दिल पर मत ले यार के लिए कोरियोग्राफी की थी.

46 वर्षीय रेमो का जन्म 2 अप्रैल 1974 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ था. उनका असली नाम रमेश यादव है. बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर रेमो डिसूजा रख लिया था. उन्होंने तहजीब, स्टूडेंट ऑफ़ दमन एअर, ये जवानी है दीवानी, बाजीराव मस्तानी, कलंक और ABCD जैसी फिल्मों के लिए अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. वहीं रेमो डिसूजा डांस पर आधारित ABCD और ABCD 2 जैसी सफ़ल फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button