बॉलीवुड

सोनू सूद ने पहली मंजिल से गिरे 6 साल के बच्चे की बचाई जान, घरवालों ने अभिनेता को बताया मसीहा

अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी फ़ैलाने के बाद गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी शुरू की थी। अभिनेता ने पहले प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया। उसके बाद सोनू सूद की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। यह अपने नेक कामों की वजह से मसीहा बनकर लोगों के बीच उभरे हैं। वैसे देखा जाए तो सोनू सूद भले ही रील लाइफ के विलन हैं, लेकिन असल जिंदगी में यह हीरो से कम नहीं हैं। इन्होंने अब तक बहुत सारे गरीब लोगों की मदद की है और सभी लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का काम कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेता सोनू सूद फिर चर्चा में आ गए हैं। आपको बता दें कि पहली मंजिल से गिरे बच्चे कि अभिनेता ने जान बचाई है।

पहली मंजिल से गिरा 6 साल का बच्चा, सोनू सूद ने बचाई जान

आपको बता दें कि सोनू सूद हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा आगे रहते हैं। कभी किसी की स्कूल की फीस भरते हैं तो कभी किसी के इलाज में सहायता करते हैं। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद ने एक और बच्चे की सहायता की है। दरअसल, एक बच्चा पहली मंजिल से नीचे गिर गया था। उस बच्चे के माता-पिता आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। अपने बच्चे के इलाज के लिए माता की पिता के पास पैसे नहीं थे। परेशान माता-पिता सोनू सूद के पास मदद मांगने के लिए पहुंचे। जैसे ही अभिनेता सोनू सूद को उस बच्चे की जानकारी मिली तो उन्होंने बिना देर करते हुए बच्चे का इलाज करवाया। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चा डॉक्टर्स की देखरेख में है।

सोनू सूद को बताया मसीहा


जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सोनू सूद के नेक कामों की वजह से देश के सभी लोग बेहद प्रभावित हैं। इसी बीच सोनू सूद के द्वारा किए गए इस नेक कार्य के बाद एक टि्वटर यूजर ने उनका शुक्रिया अदा किया और एक ट्वीट के माध्यम से यह लिखा कि “6 साल का एक बच्चा पहली मंजिल से गिर पड़ा। माता-पिता सोनू सूद के पास गए और अब बच्चा सुरक्षित है। कौन कहता है कि वह मसीहा नहीं है। वह इकलौता मसीहा हैं।” यूजर ने ट्वीट के साथ बच्चे के माता-पिता की तस्वीर भी साझा की है।

सोनू सूद ने ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया


अभिनेता सोनू सूद ने रीट्वीट करते हुए यह लिखा है कि “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय।” सोशल मीडिया पर सभी लोग अभिनेता के इस ट्वीट की जमकर तारीफ कर रहे हैं और लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इंटरनेट पर अभिनेता का ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बताते चलें कि अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी 6 मंजिला होटल की बिल्डिंग को क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए दिया था। अभिनेता ने प्रवासी कामगारों को घर पहुंचाने के साथ-साथ लोगों को रोजगार दिलाने से लेकर इलाज करवाने तक में मदद की है और इनका यह नेक काम अभी भी लगातार जारी है। अभिनेता ने अपने नेक कामों से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। सभी लोग इनको भगवान का दूसरा रूप मानते हैं।

Related Articles

Back to top button