विशेष

राजस्थान : ब्यावर सीओ व जयपुर लेडी कांस्टेबल की प्रेम कहानी, जानिए कैसे आए एक-दूसरे के करीब

पुलिस रिमांड पर DSP हीरालाल सैनी, महिला कांस्टेबल के फोन से ही लिक हुआ था अश्लील वीडियो

राजस्थान के अजमेर जिले में तैनात आरपीएस अफसर हीरालाल सैनी को पकड़ लिया गया है। बता दे, हीरालाल एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ उदयपुर के डिस्चार्ज में ठहरे हुए थे। ‌वही महिला कॉन्स्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है। आरपीएस अफसर और महिला कॉन्स्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद इन दोनों पर यह कार्यवाई की गई है।

rajsthan police

डीएसपी यानी कि पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल सैनी और लेडी कॉन्स्टेबल स्विमिंग पूल में अश्लीलता करने के वीडियो वायरल होने के बाद लगातार चर्चा में है। इन दोनों ने महिला कॉन्स्टेबल के 6 साल के बेटे के साथ अश्लील हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले का खुलासा महिला कॉन्स्टेबल के पति द्वारा हुआ, जब उसने नागौर जिले के चितावा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इन दोनों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में भी केस दर्ज किया है।

rajsthan police

खबरों की माने तो निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कॉन्स्टेबल के दो वीडियो सामने आए हैं जिसमें वे बच्चे के सामने अश्लील हरकत कर रहे हैं। दोनों ही वीडियो में डीएसपी और महिला कॉन्स्टेबल ने छोटे बच्चे के सामने स्विमिंग पूल में शर्मसार करने वाले कृत्य किए हैं।

कैसे हुई डीएसपी और महिला कॉन्स्टेबल की मुलाकात?

खबरों की माने तो डीएसपी हीरालाल सैनी जयपुर ग्रामीण में थाना अधिकारी के रूप में पद स्थापित रहे। इस दौरान उनकी मुलाकात महिला कॉन्स्टेबल से हुई। इस बीच निलंबित डीएसपी हीरालाल अजमेर में जीआरपी थाना अधिकारी के पद पर रहे और इसी पद पर रहते हुए प्रमोट होकर आरपीएस बन गए। इसके बाद उन्होंने अपनी पहली पोस्टिंग ब्यावर ली और पिछले 3 साल से वह ब्यावर में ही है। हालांकि इस दौरान उनका तबादला भी हुआ लेकिन उन्होंने इसे रुकवा लिया।

जयपुर में रहते हैं हीरालाल सैनी

बता दें, हीरालाल सैनी जयपुर के गौरव टावर के पीछे अपने फ्लैट में रहते हैं। वह मूल रूप से झुंझुनू जिले के बड़ा गांव के रहने वाले हैं। हीरालाल सैनी के सीकर में नवलगढ़ रोड पर भी मकान है। जबकि महिला कॉन्स्टेबल नागौर जिले की रहने वाली है और वर्तमान में वह जयपुर में कमिश्नर रेट में कार्यरत थी।

rajsthan police

कहा जा रहा है कि, साल 2001 में शादी होने के बाद साल 2008 में महिला राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी। इस मामले में महिला कॉन्स्टेबल के पति ने ही अगस्त माह में चितावा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद इस मामले ने तुल पकड़ी।

बता दे कि, महिला कॉन्स्टेबल और डीएसपी हीरालाल सैनी के मामले में संरक्षण आयोग में संज्ञान लिया है। राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का कहना है कि, “यह मामला गंभीर श्रेणी का है। छोटे बच्चे के सामने जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की इस तरह की हरकत चिंतनीय है।”

Related Articles

Back to top button