समाचार

दोबारा दिल्ली में शराब की कीमतों पर छूट, केजरीवाल की सरकार ने इतना डिस्काउंट देने का किया ऐलान

शराब पीने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, दिल्ली में एक बार फिर से शराब सस्ती होने जा रही है जिससे शराब के शौकीन लोगों की बल्ले बल्ले हो सकती है, क्योंकि दिल्ली सरकार शराब के दामों पर भारी मात्रा में छूट देने जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने निजी दुकानों को शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य पर 25 तक की छूट देने की मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि फरवरी में शराब की बोतलों पर दी जाने वाली छूट एवं बिक्री योजनाओं पर रोक लगा दी गई थीं। दरअसल, यह फैसला कोविड-19 को रोकने से जुड़ी पाबंदियों को ठीक से पालन करने के लिए किया गया था। लेकिन अब एक बार फिर शराब बिक्री पर छूट देने की मंजूरी दे दी गई है।

delhi

आबकारी आयुक्त द्वारा जारी किया गया आदेश

शुक्रवार को ही दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमें उत्पाद शुल्क नियम 2010 के तहत शराब की बिक्री पर 25% छूट दी जाएगी। हालांकि इस दौरान दिल्ली एक्साइज रूल्स 2020 के नियम 20 का सख्ती से पालन करना होगा।

आबकारी आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि, “आयुक्त, आबकारी ने दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 4 के तहत निर्देश दिया कि दिल्ली मेंलाइसेंसधारी शराब विक्रेता शराब बिक्री के अधिकतम 25 प्रतिशत तक छूट या रियायतें दे सकते हैं।”

हालांकि आबकारी आयुक्त के आदेश में ये भी कहा गया है कि, “सार्वजनिक हित को देखते हुए सरकार छूट को किसी भी समय वापस लेने का अधिकार अपने पास रखती है।”

delhi

नियमों को तोड़ने पर होगी सख्त कार्यवाही

इसके अलावा कुछ नियम और शर्तों का भी पालन करना होगा। यदि लाइसेंस धारी लाइसेंस के नियम और शर्तों का पालन नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जारी आदेश के मुताबिक, “जनहित में, सरकार किसी भी समय छूट वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखती है। सरकार किसी भी दायित्व के अधीन नहीं होगी और दिल्ली में शराब की बिक्री पर छूट की अनुमति देना सरकार पर बाध्यकारी नहीं होगा।”

delhi

28 फरवरी से बंद कर दी गई थी छूट

फरवरी में शराब की निजी दुकानों की तरफ छूट दी जा रही थी, यहां कई दुकानों पर ‘एक पर एक फ्री’ बोतल दी जा रही थी जिसके चलते कई इलाकों में भारी भीड़ होने लगी थी जिससे कोविड 19 के नियम लगातार टूट रहे थे।

इस दौरान कई लाइसेंस धारकों द्वारा कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। ऐसे में फिर मार्केट प्रतिस्पर्धा की भावना को ठेस पहुंचाने के चलते सरकार ने 28 फ़रवरी को शराब बिक्री की छूट पर रोक लगा दी गई थी।

Related Articles

Back to top button