बॉलीवुड

अब अमित देसाई के हाथों में आया शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन का केस, कभी सलमान को भी दिलवाई थी रिहाई

बॉलीवुड के सब से बड़े भाण्ड में एक है शाहरुख़ खान, क्या बेटे की करतूत पर मांगेंगे माफ़ी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले केस में मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद है। अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है और वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। आर्यन खान की जमानत के लिए दलीलें भी पेश की गई थी लेकिन बीते शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। बता दें, अब तक आर्यन खान का केस मुंबई के जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे लेकिन अब खबर आ रही है कि बेटे की रिहाई के लिए अब शाहरुख खान ने एक नया वकील हायर किया है।

खबरों की मानें तो शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान का केस सतीश मानशिंदे नहीं बल्कि अब मशहूर क्रिमिनल लॉयर अमित देसाई लड़ने वाले हैं। इससे पहले साल 2015 में अमित देसाई ने ‘हिट एंड रन’ केस में सलमान खान को भी जेल से छुड़वाया था। ऐसे में अब आर्यन खान के केस को भी उन्होंने अपने हाथ में लिया है। इतना ही नहीं बल्कि अमित देसाई 11 अक्टूबर को आर्यन खान के लिए कोर्ट भी पहुंचे थे।

aryan khan drug case

इस दौरान आर्यन खान का बचाव करते हुए अमित देसाई ने कहा कि, ‘आर्यन पहले से ही पिछले एक हफ्ते से जेल में बंद हैं। बेल पर सुनवाई जांच पर आधारित नहीं है। मैं बेल के लिए दलील नहीं दे रहा हूं, बस मैं बेल के लिए सुनवाई की तारीख मांग रहा हूं। सिर्फ एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों के चलते किसी की आजादी दांव पर नहीं लगाई जानी चाहिए।

aryan khan drug case

जांच चलती रहेगी, जहां तक कि आर्यन की बात है तो इस केस में अधिकतम सजा सिर्फ एक साल है। उसके पास कोई भी ड्रग या दूसरी साम्रगी नहीं मिली है। इसलिए अगर एनसीबी कहती है कि उन्हें एक और सप्ताह का वक्त चाहिए तो इस बात पर गौर करें कि यह सिर्फ एक साल की सजा के लिए है।”

aryan khan drug case

बता दें, आर्यन खान के केस को लेकर 11 अक्टूबर को एनडीपीएस कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई थी। इस दौरान अमित देसाई ने जमानत याचिका की सुनवाई के लिए अगली तारीख मांगी है। ऐसे में 13 अक्टूबर यानी कि आज 3:00 बजे आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी।

aryan khan drug case

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले अमित देसाई ने साल 2015 में हिट एंड रन केस में सलमान खान को जेल से छुड़वाया था। इस दौरान अमित देसाई ने निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। इस केस को अमित देसाई ने बखूबी संभाला और इस मामले में सलमान खान का बचाव करते हुए 30 हजार की राशि पर जमानत दिलवाई थी।

जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 2 अक्टूबर को आर्यन खान अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई से गोवा जा रहे हैं क्रूज पर पार्टी करने पहुंचे थे जहां NCB ने छापामारी की और आर्यन खान समेत उनके कुछ दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आर्यन खान समेत इनके दोस्तों से एनसीबी ने कई घंटों तक पूछताछ की। इसके बाद 7 अक्टूबर को कोर्ट ने आर्यन समेत सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें, ये वही जेल है जिसमें कभी संजय दत्त, सलमान खान भी राते गुजार चुके हैं।

Related Articles

Back to top button